रिपोर्ट रुड़की हब
मेष- इस राशि के लोगों को उनके बॉस टीम का नेतृत्व करने का अवसर प्रदान कर सकते हैं. टीम वर्क के साथ कार्य में सरलता एवं सहजता का अनुभव होगा. व्यापारियों को बड़े लाभ की लालसा में छोटे मुनाफे को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए, आज उन्हें छोटे-मुनाफे हाथ लगने की संभावना भी है. युवा वर्ग माता-पिता की बातों का पालन करें, अपनी ओर से उन्हें प्रसन्न रखने की कोशिश करें. पिता के स्वास्थ्य में गिरावट को देखकर चिंतित हो सकते हैं, लेकिन परेशानी वाली कोई बात नहीं है. यदि आपका स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से बिगड़ा हुआ था तो आज उसमें सुधार होने की पूरी संभावना है.
वृष- वृष राशि के लोगों को ऑफिशियल कार्य को पूरा करने के लिए यदि भाग-दौड़ करनी पड़े तो पीछे न हटें. आज का दिन व्यापारियों के लिए शुभ संकेत लेकर आया है, आर्थिक लाभ मिलने की संभावना बनी हुई है, जो बैंक-बैलेंस में बढ़ोतरी कराने वाला होगा. युवा ज्यादा से ज्यादा खुद को एक्टिव और ऊर्जावान रखने की कोशिश करें, ऐसा करने में ही आपकी भलाई छिपी है. अपनी बातों को बड़ो के समक्ष रखने का मौका मिलेगा, ऐसा में बिना झिझक अपने मन की बात कह डालिए. बातों को प्राथमिकता मिलेगी. स्वास्थ्य में ठंडी चीज और ए.सी. कूलर का प्रयोग रोगों को न्यौता दे सकता है, इस ओर सचेत रहें.
मिथुन- इस राशि के सेल्स व मार्केटिंग क्षेत्र से संबंधित लोगों को कम्युनिकेशन स्किल पर ध्यान देना चाहिए, स्किल में सुधार के लिए कोई कोर्स भी ज्वॉइन भी कर सकते हैं. इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के काम से जुड़े व्यापारियों को मुनाफा मिलने की संभावना है, इसलिए अपने प्रयासों और मेहनत को जारी रखिए. युवाओं को मदद की जरूरत पर मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा, इसके साथ ही उनसे मिलने से पुरानी यादें ताजा हो सकती है. यदि नौकरी के सिलसिले से बाहर जाने वाले है, तो ज्यादा से ज्यादा समय घरवालों के साथ बिताने की कोशिश करें. उनके साथ बिताया वक़्त याद रखने वाला होगा. घर का बना हुआ हल्का फुल्का भोजन करने की कोशिश करें और बाहर के खाने से परहेज करना ही पेट के लिए लाभदायक होगा.
कर्क- कर्क राशि के लोगों के ज्ञान और अनुभवों का प्रयोग उनके करियर ग्रोथ में मदद करेगा, जिसके आपको बेहतर परिणाम भी मिलेंगे. जो व्यापारी नए बिजनेस की शुरुआत के लिए प्लान बना रहें है उनको इस ओर प्लानिंग शुरु कर देनी चाहिए. भविष्य की प्लानिंग में वर्तमान को खतरे में न डाले. आज जो आपके के सामने है उस का आनंद लेते है अपनों के साथ समय व्यतीत करें. अपने और घरवालों के सहयोग से घर का वातावरण प्रफुल्लित रखें, शाम को घर जाते वक्त सदस्यों के लिए कुछ खाने पीने का सामान लेकर जाए. बीमारी को छोटा समझ कर लापरवाही न करें. बीमारी को विकराल रूप लेने में देर नहीं लगती है. अच्छा होगा कि बीमारी का तत्काल इलाज ही कराएं.
सिंह- इस राशि के मीडिया से जुड़े लोगों को बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए मेहनत भी अधिक करनी होगी. खुदरा व्यापारियों के लिए आज का दिन शुभ है, क्योंकि आज उन्हें बड़े मुनाफे हाथ लगने की संभावना है. युवा वर्ग को स्वभाव में विनम्रता रखनी होगी, समय व परिस्थिति अनुसार ढलना ही समझदारी हैं. महिलाओं को पारिवारिक वातावरण को सुखद बनाने में सभी की ओर से सकारात्मक प्रोत्साहन मिल सकता है. सीढ़ियों से उतरते व चढ़ते समय सचेत रहें, गिरकर चोट लगने की संभावना है.
कन्या- कन्या राशि के लोगों के समय पर ऑफिशियल काम पूरा करने में आज सफल हो सकेंगे, जिस कारण आज वह काफी रिलैक्स महसूस कर सकेंगे. बूंद बूंद से घड़ा भरता है, इस मुहावरे का अनुसरण करते हुए व्यापारियों को छोटे-छोटे निवेशों से लाभ कमाने की प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए. युवाओं की वाणी की कठोरता उनके अपनों का दिल दुखा सकती है, इसलिए नपा-तुला ही बोलने की ही कोशिश करें. घर की कीमती वस्तुओं को संभाल कर रखें, साथ ही घर की सुरक्षा का इंतजाम मजबूत रखें, चोरी होने की आशंका है. स्वास्थ्य में स्किन से संबंधित बीमारियों के प्रति अलर्ट रहें, प्रोडक्ट की एक्सपाइरी देखकर ही इस्तेमाल करने में ही समझदारी है.
तुला- इस राशि के लोग फल की इच्छा किये बिना धैर्य के साथ काम करते चलें, आज नहीं तो कल उनकी मेहनत जरूर रंग लाएगी. व्यापारियों को कानूनी दांव-पेंच से बच कर रहना चाहिए, वरना आपके साथ साथ आपके व्यापार की छवि पर भी आंच आ सकती है. युवाओं को जरूरतमंद लोगों के लिए मन में उदारता रखनी होगी, इसके साथ ही उनकी मदद करने की भी कोशिश करें. परिवार के भविष्य की चिन्ता करने के कारण आज मन उदास रहेंगा, ऐसे में आपको अपने साथ साथ घर के अन्य सदस्यों को भी बचत करने की सलाह देनी होगी. शिवरात्रि के दिन दान-पुण्य और पूजा पाठ के लिए पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर योजना बना सकते हैं.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोग ऑफिस के महत्वपूर्ण दस्तावेज़ संभाल कर रखें अन्यथा गाज आप ही गिर सकती है. कारोबारी कम बेचें पर नकद ही बेचें इस सिद्धांत का पालन करना उनके लिए बेहतर होगा, क्योंकि उधार माल बेचने से पैसा फंसने का डर है. युवा वर्ग तैश में आकर किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से बचें, निर्णय सदैव शांत दिमाग से और अच्छे से विचार करने के बाद ही लेना आपके लिए हितकारी साबित होगा. माता-पिता की सेवा का मौका हाथ से जाने नहीं दे. हो सके तो आज भी माता जी की सेवा करें. सेवा करेंगे तो मेवा मिलेगा. यदि आज बोटिंग करने का प्लान कर रहें है तो इसे कैंसिल करना ही उचित होगा, पानी के कारण कोई दुर्घटना होने की आशंका है.
धनु- इस राशि के लोगों को आज के दिन गुस्से को कंट्रोल करना है, गुस्से में मुंह से कुछ ऐसी बातें निकल सकती है जो आपकी छवि को खराब कर सकती है. व्यापारी बड़े मुनाफे को सोच कर दुखी होने से अच्छा होगा की छोटे-मोटे मुनाफे से संतुष्ट रहें. ग्रहों की स्थिति युवाओं को सफलता दिलाने में मदद करेंगी, इसलिए काम करने में जी चोरी मत करें. घर में यदि बिजली से संबंधित कोई काम बाकी हैं तो उन्हें पूरा करा लें. इस काम में लापरवाही ठीक नहीं होगी. आंखों में जलन की शिकायत होने पर उसे ठंडे पानी से धोने के बाद कुछ देर के लिए आंख बंद कर आराम करें.
मकर- मकर राशि के लोगों पर वर्क लोड बढ़ने से आज उनका दिमाग गर्म हो सकता है, दिमाग को शांत रखें और ठंडे दिमाग से विचार करें कि कार्यक्षेत्र में काम कम और ज्यादा तो कभी कभार चलता रहता है. व्यापार में यदि मंदी चल रही है तो उसके लिए निराश न हों. धैर्य रखें भविष्य में व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी. युवाओं को कुछ मामलों में अपनी विचारधारा बदलने की कोशिश करनी होगी, सभी तरह की परिस्थिति में एक जैसी विचारधारा रखने पर आपके करीबी नाराज हो सकते हैं. परिवार की सुरक्षा को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है, सुरक्षा के सभी आयामों को एक बार चेक कर लें तो अच्छा रहेगा. दांतों की केयर करनी होगी, दो बार ब्रश करने की आदत डालें वरना दिक्कत बढ़ सकती है.
कुंभ- इस राशि के लोग कार्य की अधिकता के चलते सहकर्मियों को कठोर वचन बोल सकते हैं. व्यापारियों को कारोबार के विस्तार के लिए योजना बनाने पर काम शुरू कर देना चाहिए. साधे गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए विद्यार्थियों को अधिक पढ़ाई करने की आवश्यकता है. परिजनों की उम्मीदों पर खरा न उतरने के कारण घर के बड़े आपसे डिसएप्वाइंट हो सकते हैं. जंक फूड व नॉनवेज खाने से बचें यह सब आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है, सादा सात्विक भोजन ग्रहण करें.
मीन- मीन राशि के टारगेट बेस्ड जॉब करने वाले लोगों को आज के दिन टारगेट पूरा करने पर फोकस करना चाहिए. टारगेट पूरा न होने पर बॉस से डांट पड़ सकती है. व्यापारी छोटा-बड़ा कोई भी निवेश बिना सोचे-समझे न करें, अन्यथा लॉस हो सकता है. युवा यदि कोई नई भाषा सीखने का विचार कर रहें है तो आज का दिन उचित है, आज आप एडमिशन ले सकते हैं. परिवार में किसी अपनों की खुशियों में शामिल होने का अवसर मिल सकता है, जिससे अपनों के बीच प्रेम बढ़ेगा. पेट की समस्या से परेशान हो सकते हैं, इसलिए तले-भुने खाने से परहेज करना होगा.