अमर उजाला संवाद उत्तराखंड’ के तहत चार विषयों पर जानी-मानी हस्तियां अपने विचार साझा करेंगी। कार्यक्रम 19 जून यानी सोमवार सुबह नौ बजे से देहरादून में होगा।देश का सबसे अग्रणी अखबार अमर उजाला अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे कर चुका है। ‘संवाद’ के तहत पहले भी अनूठे आयोजनों के माध्यम से हम पाठकों और समाज तक सारगर्भित चर्चा को पहुंचाते रहे हैं। पाठकों के अपरिमित विश्वास और स्नेह के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए अमर उजाला अलग-अलग शहरों में ‘संवाद’ की फिर शुरुआत करने जा रहा है। इसके तहत देहरादून में 19 जून को ‘अमर उजाला संवाद उत्तराखंड’ का आयोजन होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई हस्तियां इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
कार्यक्रम 19 जून यानी सोमवार सुबह नौ बजे होगा
कार्यक्रम सोमवार सुबह नौ बजे देहरादून के होटल सरोवर प्रीमियर में होगा। इस बार ‘संवाद’ में उत्तराखंड के विकास पर चर्चा होगी। देश की जानी-मानी शख्सियतें, नीति-नियंता, विचारक-विशेषज्ञ श्रोताओं से रू-ब-रू होंगे। इस मंथन को सुनने के लिए आप भी हमारे साथ जुड़ सकते हैं। इसके लिए अमर उजाला के यूट्यूब और फेसबुक पेज पर सोमवार सुबह नौ बजे से आप चर्चा देख सकते हैं।
इन चार विषयों पर होगी चर्चा
‘अमर उजाला संवाद उत्तराखंड’ के तहत इन चार विषयों को चर्चा के लिए चुना गया है:
पर्यटन
उद्योग और स्टार्टअप
शिक्षा और खेल
सिनेमा, कला और संस्कृति