रिपोर्ट रुड़की हब
देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में आरोपियों के खिलाफ SIT ने जांच के बाद 500 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है। एसआईटी की ओर से चार्जशीट अभियोजन कार्यालय को भेज दी गई है। यह प्रकरण न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम कोटद्वार की अदालत में चल रहा है।
पुलिस मुख्यालय में शनिवार के दिन प्रेस वार्ता के दौरान एडीजी वी मुरुगेशन ने यह जानकारी साझा की। बताया कि अंकिता भंडारी
हत्याकांड की जांच पूरी होने के बाद एसआईटी ने 100 गवाहों के बयानों के आधार पर 500 पन्नों का आरोप पत्र तैयार किया है। इसमें 30 से ज्यादा साक्ष्य दस्तावेज के तौर पर भी शामिल हैं।
वी मुरुगेशन ने बताया कि तैयार आरोप पत्र अभियोजन कार्यालय को भेज दिया गया है। इसमें हत्या, साक्ष्य छिपाना, आपराधिक षड्यंत्र, छेड़छाड़ और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम से संबंधित की धाराएं शामिल हैं। बताया कि साक्ष्य के आधार पर एक मजबूत केस बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोप पत्र को दाखिल करने के लिए SIT के पास 20 दिसंबर तक का समय है। अब बताया जा रहा है कि चार्जशीट सोमवार को कोर्ट में दाखिल की जाएंगी। वहीं, अगर आरोपियों का नार्को और पालीग्राफ टेस्ट किया जाता है? तो वह रिपोर्ट सप्लीमेंटरी चार्जशीट में दाखिल की जाएगी।