हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश उत्सव मंडल ने की गणेश जी की स्थापना, सभी सदस्यों ने धूमधाम मनाया गणेश उत्सव ,14 तारीख को करेंगे विसर्जन
रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की: गणेश उत्सव मंडल पिछले 15 वर्षों से गणेश जी की स्थापना बड़ी धूमधाम से हर वर्ष मनाता आ रहा है जिसमें सभी सदस्य बढ़-
चढ़कर गणेश उत्सव में शामिल होते हैं सदस्यों में सचिन गुप्ता, अचल शेट्टी, अमित गोयल, अनित कौशिक, शुभम गोयल, अमित अरोड़ा, गगन अरोड़ा, मयंक अरोड़ा, नितिन अरोड़ा, शोभित गोयल, एवं महिलाओं में पूजा गुप्ता, अनीता गोयल, पारुल गोयल, अलका, माधवी, गीतिका, आंचल, मोनिका, अंजलि ,श्वेता ,अंशु ,नीतू, दिव्या, रेनू कोशिक पांच दिन की स्थापना के साथ श्री गणेश जी का विसर्जन करते हैं।