झबरेड़ा क्षेत्र की बदहाल सड़कों के लिए पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता से मिले कांग्रेसी,विरेन्द्र जाती ने उठाया मुद्दा

रुड़की(संदीप तोमर)। विरेन्द्र जाती प्रदेश सचिव उत्तराखंड कांग्रेस के नेतृत्व में झबरेडा विधानसभा क्षेत्र के लोगो के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रूडकी से मिलकर झबरेडा विधानसभा में टूटी,जर्जर हालात सडको के सम्बन्ध हो रही कार्यवाही का संज्ञान लिया और क्षेत्र में टूटी, खराब पड़ी सडको जैसे झबरेडा से लाठरदेवा शेख होते हुए रूडकी जाने वाला मार्ग, झबरेडा मुख्यमार्ग से बुड्पुर चौहान होते हुए भरतपुर जाने वाला मार्ग, निर्माणधीन पड़ा ग्राम डेलना का मुख्यमार्ग , ग्राम हिराहेडी का मुख्य मार्ग , ग्राम माधोपुर के सभी मुख्यमार्ग , कृष्णानगर का मुख्य मार्ग , खाताखेडी फाटक से सलेमपुर होते हुए रूडकी जाने वाला मार्ग ,झबरेडा से मंगलौर मुख्य मार्ग ,सहारनपुर रोड उत्तराखंड बॉर्डर से क़स्बा झबरेडा तक इत्यादि मार्गो के बारे में अवगत कराया व जल्द से जल्द सभी सडको के पुनर्निर्माण किये जाने की मांग की।
इस अवसर पर
ग्राम प्रधान झबरेडी खुर्द राजेंद्र कुमार ,ललित कोटवाल,सिद्धार्थ बुड्पुर, कार्तिक झबरेडा,मुकेश चौधरी,संजय प्रधान डेलना , सुनील कुमार भिस्तिपुर,बाबु अकबरपुर झोझा,राजू प्रधान झबरेडी,ओमकार पूर्व प्रधान झबरेडी,अरुण छोक्कर झबरेडी,सहेन्द्र सिंह,आदि मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *