भारतीय युवा ब्राह्मण समाज रुड़की के अध्यक्ष पंडित शोभित गौतम ने कोतवाली सिविल लाइन में ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने को लेकर दी तहरीर, कहां दर्ज हो मुकदमा
रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की*। भारतीय युवा ब्राह्मण समाज रुड़की के अध्यक्ष पंडित शोभित गौतम के नेतृत्व में कोतवाली सिविल लाइन में ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।
फेसबुक पर सुबोध कुमार यादव नाम के व्यक्ति द्वारा एक पोस्ट शेयर की गई जिस पर राजेश मौर्य द्वारा ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई।
रविवार को भारतीय युवा ब्राह्मण समाज रुड़की, अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों द्वारा श्री गार्डन आदर्श नगर में बैठक की गई जिसमें सुबोध यादव एवं राजेश मौर्य द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई अशोभनीय टिप्पणी की घोर निंदा की गई। पूर्व अध्यक्ष भारतीय ब्राह्मण समाज रुड़की जे पी शर्मा द्वारा बैठक में कहा गया कि ब्राह्मण सदैव समाज का नेतृत्व करता आया है ब्राह्मण सदैव सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया, का अनुश्रवण करता आया है।
भारतीय युवा ब्राह्मण समाज रुड़की द्वारा उपरोक्त मामले में कोतवाली रुड़की पहुँचकर उपरोक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई।
तहरीर देने में राजीव शर्मा, हितेश शर्मा,के के शर्मा, बिट्टू शर्मा,गौरव वत्स,जे पी शर्मा,अरुण शर्मा आवास विकास,नितिन शर्मा,अमन शर्मा,दिनेश कौशिक,कमल शर्मा,अनूप शांडिल्य,रजनीश शर्मा,अंकुर शर्मा,गौरव शर्मा,पंकज गौड़,जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार,आशीष शर्मा,अधिकार भारद्वाज, आदि लोग उपस्थित रहे।