रूड़की हब
कोटद्वार।।आदि शक्ति मांँ भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा तिल्या में आज से स्वच्छता अभियान का प्रारंभ हुआ, नवरात्रों से पूर्व आदिशक्ति मांँ भुवनेश्वरी मंदिर विकास मिशन के सेवकों के द्वारा आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर आश्रम, सत्संग भवन, भोजनालय संत महावीर जी की समाधि, नवग्रह मंदिर इत्यादि में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके बारे में सचिव सोम नैथानी जी बताया कि 1992 से हर वर्ष की भांति नवरात्रों वासंतिक /शारदीय से पूर्व
स्वच्छता अभियान चलता है, इसी क्रम में मंदिर ,आश्रम एवं सत्संग भवन इत्यादि जगहों में कई सालों से किया जाता रहा है, उस कार्य को आगे बढ़ाते हुए आदि शक्ति मांँ भुवनेश्वरी मंदिर विकास मिशन(रजि) मांँ की सेवा में सदैव तत्पर्व रहता है, इस कार्यक्रम में अध्यक्ष मदन सिंह रावत l सेवक दीपक, सोहन, पवन, परम भक्त ,पुष्पेंद्र राणा( मीडिया प्रभारी) इत्यादि लोग मौजूद रहे।।