बड़ी खबर: उत्तराखंड में 22 जून तक बढ़ाया गया कर्फ्यू
रिपोर्ट रुड़की हब
देहरादून -हालांकि इस बार कर्फ्यू में कुछ छूट दी गई है। 15 जून से चार धाम यात्रा को तीन जिलों रुद्रप्रयाग चमोली और उत्तरकाशी के लोगों के लिए खोल दिया गया है।
उत्तराखण्ड
देहरादून
UTTARAKHAND CURFEW
Komal Negi, Jun 14 2021 12:20PM, 6484
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में कर्फ्यू 22 जून तक बढ़ा दिया गया है। उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण में लगातार कमी होती दिख रही है। जाहिर है कि कर्फ्यू की वजह से उत्तराखंड में संक्रमण में कमी आई है। इसके बाद भी सरकार हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। हालांकि इस बार कर्फ्यू में कुछ छूट दी गई है। 15 जून से चार धाम यात्रा को तीन जिलों रुद्रप्रयाग चमोली और उत्तरकाशी के लोगों के लिए खोल दिया गया है। कर्फ्यू में कुछ और भी रियायत हैं दी गई है। बाजार अब हफ्ते में 3 दिन खुलेंगे और मिठाई की दुकान है 5 दिन खुलेंगे। विक्रम और ऑटो रिक्शा के संचालन की अनुमति दे दी गई है। इसके अलावा राजस्व न्यायालय को खोलने का भी फैसला लिया गया है। फिलहाल दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में आने वाले लोगों के लिए 72 घंटे पूर्व की आरटी पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य है।