रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की – शुक्रवार को आवास विकास रुड़की स्थित कांग्रेस कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी का जन्मदिन ‘सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाया गयाइस अवसर पर उत्तराखंड
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश सैनी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए राजीव गांधी जी के कार्य उत्कृष्ट रहे हैं और संचार क्रांति में उनका योगदान अभूतपूर्व रहा है। भारत की राजनीति एवं आधुनिक भारत राजीव गांधी जी के योगदान का सदैव ऋणी रहेगाअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर आशीष सैनी ने कहा कि राजीव गांधी जी आज के संचार युग के स्वप्नदृष्टा के रूप में इनका योगदान सदैव याद किया जाएगा, भारत की एकता और अखंडता के लिए उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। आज का युग निश्चित रूप से राजीव गांधी जी के सपनों का युग है भारतीय युवा कांग्रेस के उत्तराखंड प्रदेश को ऑर्डिनेटर रवि त्यागी ने श्री राजीव गांधी जी की विचारधारा एवं उनके आधुनिक सोच के अनुसार नए भारत के निर्माण पर बल दिया। किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जसविंदर सिंह एडवोकेट ने कहा कि श्री राजीव गांधी जी के नाम के प्रतीक चिन्हों को हटाकर मोदी सरकार भले ही अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दें परंतु देश के युवाओं के मन से राजीव गांधी जी को हटाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सचिन त्यागी, अरविन्द प्रधान, मीरा धीमान, फूल कुमार, आदेश सैनी, अश्वनी सैनी वीरेंद्र तोमर, राजू पाल, प्रदीप सैनी, रविता, रूमा, मंजू कश्यप, डॉक्टर अफजल, सुशील कुमार, विकास चौधरी, विवेक जैन, दीपक जैन, अजय सैनी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।