रुड़की(संदीप तोमर)।जिला पंचायत सदस्य सपना वाल्मीकि ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ रहीमपुर रेलवे फाटक के निकट कब्रिस्तान की दीवार व गेट का निर्माण, रेलवे फाटक का चौड़ीकरण तथा मदरसे के पास जिला पंचायत निधि से बनाई गई दो सड़को जिनकी कीमत लगभग साढ़े दस लाख रुपये है का आज लोकार्पण कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अपने जिला पंचायत क्षेत्र में विकास के कार्यों को लगातार गति दी जा रही है और विकास कार्यों में किसी भी समस्या को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। साथ ही कहा कि जो भी योजनाएं जिला पंचायत निधि से आएंगी, उन्हें जनता तक पहुंचाने में कोई कोर कसर बाकी नही छोडी जाएगी। इस दौरान उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की भी क्षेत्रवासियों को बधाई दी तथा कहा कि आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में पुरूषों की बराबरी कर रही है ओर इसके लिए सरकार भी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का काम कर रही है। वही जिला पंचायत सदस्य पति सुखमेंद्र वाल्मीकि ने भी क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि यदि कोई भी समस्या हो, वह बेझिझक आकर उनसे मिले। वह प्राथमिकता के साथ उसे दूर कराएंगे। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष कलीम खान,जमशेद, राव अहसान, मोबिन, अब्बास अली, नावेद अली, मुकर्रम अली, सावेज,अकरम, तालिब, रजनीश, रवि, अमन, सरफराज, राकेश, अमित समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।