डॉक्टर इस्लाम काजमी का हुआ निधन नगर में शोक की लहर
नितिन कुमार
रुड़की।उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के पूर्व सदस्य तथा जमीअत उलेमा हिन्द के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं बीएसएम कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य,वर्तमान में तिबिया कॉलेज पदार्था लक्सर के प्रधानाचार्य डा.इस्लाम कासमी का प्रातः हृदयाघात से इंतकाल हो गया।लगभग सत्तार वर्षीय डॉक्टर इस्लाम कासमी लंबे समय तक राजनीति क्षेत्र से जुड़े रहे। राजनीति क्षेत्र के अलावा उन्होंने जमीअत उलमा हिंद की कमान भी संभाली,इसके अलावा उन्होंने चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना उल्लेखनीय योगदान दिया।गांव नगला इमरती के कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।उनके जनाजे में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।
उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व गृह राज्य मंत्री राम सिंह सैनी,पूर्व राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा,मुनव्वर हुसैन,अफ़ज़ल मंगलौरी,ममता शर्मा एडवोकेट, हाजी राव शेर मोहम्मद, डॉ.सुल्तान त्यागी,मास्टर रकम सिंह,डॉ.ज़ाहिद उमर,तपन सुशील,डॉ.राकेश गौड़.मोहम्मद आजम,डॉ.नैय्यर काज़मी, डॉ.असलम क़ासमी,हाजी नौशाद अली,हाजी सलीम खान,जावेद अख्तर एडवोकेट,कुंवर जावेद इकबाल,अताउर रहमान अंसारी,राजेंद्र चौधरी एडवोकेट, उदय सिंह पुंडीर,जगदेव सिंह शेखो,वीरेंद्र ठाकुर,राव फरमूद अली,डॉ.मतीन,इमरान देशभक्त,सैयद नफीस,परवेज आलम अब्दुल,वाहिद खान मुमताज अली,अली खान आदि आदि प्रमुख हैं।