….तो भाजपा में जाएंगे पूर्व विधायक चौ.यशवीर सिंह व उनके पुत्र डा.गौरव चौधरी?
रुड़की(संदीप तोमर) पूर्व विधायक चौ.यशवीर सिंह व उनके पुत्र झबरेड़ा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन डा.गौरव चौधरी की आज सायं खानपुर क्षेत्र के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन से लम्बी मुलाकात के साथ ही दोनों नेताओं के भाजपा में जाने को लेकर चर्चाएं तेज हो गयी हैं।
ध्यान रहे कि क्षेत्र के जानेमाने दोनों नेताओं ने कुछ रोज पूर्व ही अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस को अलविदा किया है। इस बाबत हुई प्रेस वार्ता में चौ.यशवीर सिंह व डा.गौरव चौधरी ने कहा था कि वह भविष्य में कौन सी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे इसका निर्णय जल्द ही समर्थकों के साथ बैठक कर लिया जाएगा। ऐसे में लोगों की निगाह लगातार उनके निर्णय को लेकर बनी हुई है कि वह किस पार्टी में जाएंगे। यही कारण है कि आज दोनों पिता-पुत्र से खानपुर क्षेत्र के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की रुड़की में मुलाकात हुई तो एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई है। चर्चाओं में कहा जा रहा है कि शायद चौधरी यशवीर सिंह व डॉ गौरव चौधरी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। हालांकि इस बारे में अभी अधिकृत कोई सूचना सामने नहीं आई है, लेकिन जो जानकारी व फोटो मिले हैं उनके अनुसार आज कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन शाम के समय रुड़की स्थित चौधरी यशवीर सिंह के होटल पर पहुंचे और यहां उन्होंने काफी देर तक उनके साथ बैठक की। इन चर्चाओं को इसलिए भी बल मिल रहा है क्योंकि राजनीतिक रूप से चौधरी यशवीर सिंह के विरोधी उनके छोटे भाई चौधरी कुलबीर सिंह और उनके पुत्र झबरेड़ा नगर पंचायत चैयरमैन चौ.मानवेन्द्र सिंह पहले से ही भाजपा में हैं और वह भाजपा की राजनीति में आजकल खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के विरोधी के रूप में उभर रहे झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का समर्थन करते हैं। ऐसे में चर्चाएं चल रही हैं की कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के प्रयासों से चौधरी यशवीर सिंह व डॉ गौरव चौधरी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी कोई अधिकृत सूचना सामने नहीं आई है। इस बाबत जानकारी करने पर चौधरी यशवीर सिंह के निजी सचिव विवेक चौधरी ने कहा कि वैसे तो यह एक शिष्टाचार भेंट थी, किंतु विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव जरूर रखा और उन्होंने कहा कि चौधरी यशवीर सिंह तथा डॉ गौरव चौधरी जैसे लोगों की जरूरत राष्ट्रवादी पार्टी भाजपा को है। उन्हें भाजपा में शामिल होकर आम आदमी के विकास की यात्रा रूपी यज्ञ में अपनी आहुति देनी चाहिए।