आई०एम०एस० रुड़की में छात्र-छात्राओं द्वारा अन्तिम वर्ष के छात्रों हेतु विदाई समारोह “स्मृति-2024” का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन संस्थान की निदेशिका डा०डी० बेबी मोजेज द्वारा दीप प्रजज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्क्रतिक प्रस्तुतियां दी गई जिनका सभी छात्र छात्राओं ने जमकर लुफत उठाया। छात्र छात्राओं द्वारा दी गई डांस एवं गायन प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के उपरांत अलग अलग विभागों में मिस्टर फैयरवैल का पुस्कार निशांत, विशाल यादव, विशाल, राहुल एवं मिस फैयरवैल का पुरस्कार सुमन, साक्षी, वर्णिका एवं अनुष्का को दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान में इस वर्ष आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जैसे टैकफैस्ट “स्पार्क-2024”, निबंध प्रतियोगिता, खेल आयोजन एवं अन्य कार्यक्रमों के विजेताओं को मैडल आदि देकर सम्मान्ति किया गया। कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी में से अपूर्वा त्यागी, मेघा राणा तथा छात्रों में से निहारिका एवं आस्था सैनी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कौशल किशोर शर्मा, मनोज शर्मा, डा० सबा जैदी, पंकज जोशी, अशरउद्दीन, विशाखा चौहान, दिव्या वीराना, कमर आलम, अमित कुमार, अजीत सिंह, काशिफ खालिद, विकास कुमार, वैशाली रोड, सुप्रिया वत्स, देवीका चावला, नेहा रावत आदि मौजुद रहे।