गंगनहर कोतवाली द्वारा चला गया सत्यापन अभियान……


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थाना क्षेत्रान्तर्गत अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत क्षेत्र में रह रहें बाहरी श्रमिकों/ किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है तथा

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी रुड़की के आदेश के अनुपालन में आज थाना क्षेत्र के रामनगर में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह द्वारा एसएसआई संतोष पैथवाल के नेतृत्व तीन टीमें बनाकर कार्यवाही की जा रही है इनमें थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले होटलों/ढाबों/बाहरी मजदूरों/ किरायेदारों के सत्यापन तथा उनके ठेकेदारों से पूछताछ कर, सत्यापन के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए, ठेकेदारों के अधीनस्थ कार्य करने वाले मजदूरों एवं बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिये प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही ठेकेदारों के अधीनस्थ कार्य करने वाले मजदूरों एवं बाहरी व्यक्तियों का ठेकेदारों द्वारा एक रजिस्टर स्वयं के द्वारा व्यवस्थित किये जाने, जिसमे मजदूर का पूर्ण नाम पता, मोबाईल नम्बर, आधार कार्ड, की छाया प्रति संलग्न हो की कार्यवाही हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिससे थाना क्षेत्र में होने वाले
अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। साथ ही जिन मकान मालिकों/ठेकेदारो /ढाबा स्वामियों द्वारा अपने किरायेदारों/ मजदुरों का सत्यापन नही किया गया है। थाना पुलिस द्वारा उनके विरूद्ध पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी है। इसके साथ ही अपील भी की जा रही हैं कि सभी मकान मालिक जिनके द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नही कराया गया है, वह अपने किरायेदारों का सत्यापन कोतवाली गंगनहर अथवा देवभूमि उत्तराखंड पुलिस मोबाइल ऐप पर ऑनलाइन अवश्य करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *