रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के प्रेम नगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी दुकान में भतीजे द्वारा गैरकानूनी कार्य किए
जाने का आरोप लगाया है। वही मामले की शिकायत सीओ रुड़की और गंगनर पुलिस को की है फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त दुकान को ताला लगाकर बंद कर दिया है।
सीओ रुड़की और गंगनहर पुलिस को दी गई शिकायत में प्रेम नगर निवासी सुकेंद्र कुमार ने बताया कि उसके द्वारा रामनगर कचहरी के समीप एक अपनी दुकान अपने सगे भतीजे हर्ष को 4000 रुपए प्रति माह के हिसाब से अगस्त माह में 11 महीने के लिए किराए पर दी थी। जिसमें उनके भतीजे ने एक कैफे खोला था। सुकेन्द्र के अनुसार उसे आसपास के लोगों ने बताया कि उनका भतीजा कैफे की आड़ में गैर कानूनी कार्य कर रहा है। दुकान में प्राइवेट पर्दे वाले केबिन बनाए हुए हैं जिसमें नाबालिक लड़के व लड़कियां शराब पीना व अश्लील हरकतें करते हैं। शिकायत में बताया गया है कि उसमें इस बारे में अपने भतीजे से पूछा तो उसने सभी बातों से इनकार किया। वही उनके द्वारा जब सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने कैफे में दबिश दी इस दौरान उनका भतीजा ताला लगाकर फरार हो गया। सुकेन्द्र ने बताया कि यह सब जानकारी मिलने के बाद उसने हर्ष को दुकान खाली करने के लिए कहा तो उसने दुकान खाली करने से मना कर दिया और किराया देने से भी इंकार कर दिया। वहीं शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल कैफे पर ताला लगाकर उसे बंद कर दिया और दोनों पक्षों से मामले में वार्ता के बाद अग्रिम कारवाई की बात कही है।