सनत शर्मा बहादराबाद।
17 मई को रात्रि के समय अज्ञात बदमाशों द्वारा दौलतपुर निवासी संदीप गिरी के घर परिजनों चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों रुपए की डकैती की घटना का पुलिस ने एक हफ्ते बाद खुलासा कर दिया है। जिसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा बहादराबाद थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल, एसओजी प्रभारी रणजीत सिंह तोमर एवं बुग्गावाला थाना अध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा की विशेष रुप से सराहना की पुलिस टीम ने डकैती की घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनसे लूटी गई नकदी व सामान बरामद कर लिया जबकि फरार दो अभियुक्तों की तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुटी हुई है।
बहादराबाद थाने में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी सैंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 मई को संदीप गिरी पुत्र बाबू गिरी निवासी ग्राम दौलतपुर द्वारा बहादराबाद थाने पर तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि 17 मई की रात्रि 10:30 बजे मैं अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर पर सोया हुआ था। तभी करीब 2:00 बजे अचानक घर की छत के रास्ते से छह व्यक्ति घर के अंदर प्रवेश कर आए और उन्होंने हमें जगाया तथा धमकी देते हुए और तमंचे की नोक पर आतंकित करते हुए मुझे और मेरे परिवार एवं चौकीदार मुकेश को एक कमरे में बंद करके चले गए तथा घर से 80,000 रुपये की नगदी और मेरी पत्नी के अलमारी में रखे जेवरात भी लूट ले गए।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। 25 मई को थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश बुग्गावाला से पथरी पुल नहर पटरी की तरफ अपनी बाइको से आ रहे हैं। यह सूचना थानाध्यक्ष बहादराबाद द्वारा थानाध्यक्ष बुग्गावाला को दी गई और कहा कि अपने क्षेत्र से बदमाशों का पीछा करतें हुए आये और वह स्वयं भी पुलिस टीम व सीआईयू टीम के साथ चेकिंग के दौरान नहर पटरी से निकल लिए। इसी बीच उन्होंने घेराबंदी कर चार अभियुक्तों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम लुकमान, सहवान, दानिश व इमरान बताएं। पुलिस टीम ने उक्त के कब्जे से अवैध हथियार, मोटरसाइकिल व लूट के जेवरात व नकदी भी बरामद की। पूछताछ में उन्होंने बताया कि कोविड कर्फ्यू के चलते वह बेरोजगार हो गए थे और उन पर कर्जा भी हो गया था। कुछ दिन पहले हमने दौलतपुर में कबाड़ी के गोदाम के पास एक मकान देखा, क्योंकि यह मकान खाली स्थान पर था, इसलिए हमने 17 मई की रात्रि यहां डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। योजना के अनुसार हम रात्रि के समय दो बाइकों पर 6 लोग सवार होकर आए और हमने कबाड़ी के गोदाम के चौकीदार को बंधक बनाकर बगल में लगे घर में जा पहुंचे और घर वालों तथा चौकीदार को कमरे में बंद कर डकैती की घटना को अंजाम दे डाला। घटना के अनावरण के बाद एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को ढाई हजार व उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा भी नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। जबकि उनके अन्य 2 साथी उमर पुत्र मंगता व जमालू पुत्र रफीक निवासीगण तेलपुरा बुग्गावाला फरार हैं। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। टीम में निरीक्षक प्रवीण कोशियारी, निरीक्षक योगेश देव, थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा, थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, थानाध्यक्ष अनिल चौहान, उपनिरीक्षक चंद्रमोहन सिंह, प्रवीण बिष्ट, लक्ष्मण जोशी, महेंद्र पुंडीर, सीआईयू हरिद्वार इंचार्ज रणजीत सिंह तोमर, सीआईयू रुड़की इंचार्ज जहांगीर अली, उपनिरीक्षक सतेंद्र नेगी, उप निरीक्षक प्रदीप रावत, विकास रावत, प्रवीन रावत, एचसी निजाम अली, सिपाही सुशील चौहान, अरविंद नेगी, बारू दत्त जोशी, राहुल देव, एचसी सुंदरलाल सीआईयू, विवेक, अजय, हरवीर, पदम, वसीम, मनोज रावत, उमेश, प्रेम, पंकज, गोपी व मनोज यादव शामिल रहे।