रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।बाजूहेडी स्थित हरिद्वार विश्वविद्यालय, रूड़की में अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का प्रारम्भ विश्वविद्यालय, के कुलाधिपति, सी0ए0
एस0के0 गुप्ता जी व उनकी पत्नी श्रीमति नीरू गुप्ता जी, सचिव श्री नमन बंसल जी, डा0 रमा भार्गव डा0 बृजमोहन सिंह एवं डा0 विपिन सैनी जी ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय, के अन्तिम वर्ष के छात्रो के विदाई समारोह में तृतीय वर्ष के छात्रो ने जमकर रंगारंग कार्यक्रम ओर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये। संस्था के प्रबंधक, सी0ए0 एस0के0 गुप्ता जी ने फाईनल ईयर के छात्रां के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी शिक्षको के कार्यो की सराहना की। अ©र छात्र-छात्राओं
को उनके अच्छे प्लेसमेन्ट होने पर शुभकामनायें दी और कहा कि यहां के विद्यार्थियों ने सभी क्षेत्र¨ मे विश्वविद्यालय, का नाम र¨शन किया है। एवं सभी शिक्षाविद¨ ने विद्यार्थियों के बहुमु£ी विकास के लिए आय¨जित किये जाने वाले सभी शैक्षिणिक व प्र¨जेक्ट कार्यो की सराहना की और कहा कि यहा के विद्यार्थी अच्छे उद्धमी ओर अच्छे नागरिक बनकर भारत के विकास में अपना सहयोग प्रदान करेंगे ऐसी मैं आप सभी से अपेक्षा रखता हुॅ। ओर
विश्वविद्यालय, का नाम सारे विश्व मे रोशन करेंगे। निदेशक डा0 विपिन सैनी ने विदाई समारोह में शामिल सभी अध्यापको व छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम का प्रबन्धन, निदेशक रजिस्ट्रार सुमित चैहान, डा0 यशवीर सिंह, डा0 रविन्द्र आर्य, अभिनव भटनागर, प्रणव हरी, डा0 सुमित कुमारए डा0 मृदुला एवं डा0 रोहित कन्नौजिया ने अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।