रुड़की(संदीप तोमर)। क्षेत्र के दिग्गज नेता चौ.कुलवीर सिंह ने इकबालपुर गन्ना मिल द्वारा गन्ना किसानों के साथ ही मिल कर्मियों का भुगतान न किये जाने को लेकर कहा है कि किसानों की गम्भीर समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार की नीयत,सोच व मंशा पूरी तरह साफ व सराहनीय है,लेकिन मिल प्रबंधन इस बात को अच्छी तरह समझ ले कि उसके द्वारा किसानों के साथ ठगी के प्रयास किसी भी दशा में सफल नही होने दिए जाएंगे। मिल प्रबंधन इस बात को दिमाग में बैठा ले कि सरकार उसे भुगतान के लिए 36 करोड़ की आर्थिक सहायता दे सकती है तो उसकी गतिविधियों पर भी सरकार की पूरी नजर है। मिल प्रबंधन को किसानों का भुगतान करना ही होगा।
आज इकबालपुर में आयोजित किसान महापंचायत में चौधरी कुलबीर सिंह ने मोर्चा संभालते हुए मिल प्रबंधन पर जमकर प्रहार किए।उन्होंने दो टूक कहा कि जब तक किसानों को उनका पूरा भुगतान नहीं हो जाता तब तक किसान इकबालपुर मिल को चलने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसान हित की रक्षा करना है। जिसका पालन उत्तराखंड सरकार से लेकर केंद्र सरकार भी रही है लेकिन मिल मालिक की गलतियों का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। आज किसान दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है लेकिन मिल प्रबंधन से लेकर मिल मालिक तक अपनी ऐशो आराम की ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं। आलम ये है कि कई महीनों से मिल कर्मचारियों को भी वेतन नहीं मिला है। चौधरी कुलबीर सिंह ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि उत्तराखंड सरकार ने किसानों की समस्या को देखते हुए मिल का ऋण भी स्वीकृत कराया,ताकि किसानों को कोई परेशानी ना हो लेकिन मिल मालिक इसमें भी लापरवाही बरती गई।उन्होंने मिल की खामियां बताते हुए कहा कि 218 करोड़ चीनी मिल पर किसानों का बकाया है। बैंकों का ऋण लगाकर पांच सौ करोड़ का कर्जा आज भी मिल पर बकाया है। जिसे मिल प्रबंधन देंने में असमर्थ है। ऐसे में जब तक मिल मालिक किसानों का पूरा भुगतान नहीं कर देता तब तक किसान मिल को गन्ना सप्लाई नहीं करेगा।चौधरी कुलवीर सिंह ने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों की समस्या को देखते हुए 36 करोड़ मिल मालिक को दिए, लेकिन उसके बावजूद भी भुगतान नहीं हो पा रहा है। ये बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर समय रहते किसानों ने मिल मालिक के खिलाफ कोई निर्णय ना लिया तो आने वाले समय मे हालात और भी बदतर हो जाएंगे।
चौधरी कुलवीर सिंह ने मिल प्रबंधन की नीयत में खोट का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि या तो किसानों के बकाया भुगतान की मिल मालिक पूरी जिम्मेदारी ले या फिर गोदामो में रखी चीनी और शीरे की बिक्री किसानों की देखरेख में हो,तभी आगे का कुछ समाधान निकल सकता है। नहीं तो गन्ना किसान अपना गन्ना लिबाहरेडी या गागलहेड़ी चीनी मिल में भेजने का काम करेगा।उन्होंने एक बार फिर सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति बेहद गंभीर है लेकिन मिल मालिक की बड़ी लापरवाही के चलते किसानों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है । इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान पहुंचे थे ।महापंचायत का संचालन पूर्व चैयरमैन चौधरी प्रल्हाद सिंह ने किया। बकि अध्यक्षता चौधरी कुलवीर सिंह ने की। इस मौके पर भाजपा नेता एवं झबरेडा नगर पंचायत चैयरमैन चौधरी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि किसान एक जुट होकर मिल प्रबंधन पर भुगतान का दबाव बनाएं,ताकि जल्द से जल्द भुगतान हो सके। उन्होंने कहा कि मिल मालिक और प्रबंधन की गलत नीतियों का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। जबकि सरकार लगातार मिलों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। लेकिन अब किसानों को जागरूक होना पड़ेगा।इस मौके पर मुस्तफा अली, विजय त्यागी,पूर्व चेयरमैन सुशील चौधरी, किसान नेता मांगेराम पंवार,विजेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, जगत सिंह, बाबूराम, कुलबीर सिंह, जय सिंह,रामपाल सिंह,धन सिंह, ईश्वर पाल, तेजपाल त्यागी, कुलदीप त्यागी, ब्रजमोहन त्यागी, निरंकार त्यागी, तौसीफ अली,प्रीतम सिंह, धर्मवीर,अमरीश कुमार, सतीश त्यागी,धर्मपाल सिंह, नरेंद्र सिंह,ओमपाल सिंह, सागर सिंह,रमन कुमार पूर्व चेयरमैन, राजपाल सिंह, सतपाल सिंह,प्रधान रमेश चंद सैनी, महिपाल, मोनू, राजेंद्र कुमार,विजेंद्र कुमार, पूर्व प्रमुख मोहम्मद अब्बास, देशराज सिंह, जयपाल सिंह, विक्रम सिंह, राजपाल सिंह, अनिल चौधरी,कटार सिंह, लोहान सिंह, अमित कुमार व किसान नेता मोहम्मद आदिल मुख्य रूप से मौजूद रहे।
महापंचायत में दिखा चौधरी का जलवा
आज हुई महापंचायत में चौधरी कुलवीर सिंह का जलवा दिखाई दिया। यह महापंचायत किसानों की गन्ना भुगतान समस्या को लेकर आयोजित की गई थी, लेकिन कितनी बड़ी तादाद में किसान,चौधरी कुलवीर सिंह को चाहते हैं। यह आज कि इस महापंचायत ने साबित किया। दरअसल महापंचायत का आयोजन कुछ किसानों के स्तर पर हो रहा था। ऐसे में चौधरी कुलबीर सिंह को इसमें मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में बुलाया गया और उनके आगमन का ही प्रभाव था कि हजारों की तादाद में इस महापंचायत में किसान जुटे।