पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर सांसद ‘निशंक’ से मिले एनयूजे के भट्ट और सिद्धू
हरिद्वार(संदीप तोमर)। उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की राष्ट्रवादी संस्था नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स ने आज हरिद्वार से लोकसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ०रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ से भेंट करते हुए उत्तराखण्ड में भी महाराष्ट्र की तरह पत्रकारों और मीडिया संस्थानों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग करते हुए व्यक्तिगत पहल करने की मांग की।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट एवं हरिद्वार इकाई के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिद्धू ने श्री निशंक को अवगत कराया कि विगत कुछ वर्षों से राज्य में पत्रकार उत्पीड़न और मीडिया पर हमले की घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। जिससे पत्रकारों में असुरक्षा की भावना घर कर रही है। श्री भट्ट ने पत्रकार और मीडिया संस्थानों की सुरक्षा के लिए उत्तराखण्ड मीडिया पर्सन्स एवं मीडिया इंस्टीट्यूशन (प्रीवेन्सेनशन आफ वायलेंस एंड डैमेज आफ लास टू प्रापर्टी) एक्ट बनाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने कहा कि वे पत्रकारों की चिंता से परिचित हैं, उन्होंने कहा कि पत्रकार अनेकों बार विषम परिस्थितियों में जोखिम उठाते हुए कार्य करते हैं जिससे उन्हें भी चिंता होती है। उन्होंने कहा कि नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के अनुरोध पर पूर्व में भी उन्होंने उत्तराखण्ड सरकार को पत्र लिखा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस संबंध में वे संबंधित विभागों से भी बात करेंगे।