हरिद्वार सनत शर्मा :– रानीपुर कोतवाल कुन्दन सिंह राणा ने काफी समय से फरार क्षेत्र के सबसे बड़े अवैध और नकली शराब बेचने वाले तस्कर राजा उर्फ इरफान को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया
कुन्दन सिंह राणा काफी समय से फरार चल रहे इस शराब तस्कर की फिराक में थे आज जाकर यह तस्कर उनके हत्थे चढ़ा कोतवाली रानीपुर पुलिस कुन्दन सिंह राणा ने मुखबिर की सूचना पर साईधाम कालोनी नाले वाली पुलिया के पास सलेमपुर रानीपुर खाली प्लांट पर से राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ को सफेद कार सं0-UK08U-3601 से शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है। वाहन में 09 पेटी देशी शराब पिकनिक मार्का तथा 01 पेटी अंग्रेजी शराब 8 पीएम कुल 10 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। एक अन्य अभियुक्त जिसका नाम सलमान पुत्र मीरहसन नि० बहादराबाद हैं झाडियो का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने वाहन को आबकारी अधि0 में कब्जे लेकर गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में उच्च कार्यवाही की रानीपुर पुलिस की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में, कुन्दन सिंह राणा प्रभारी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।
मानि0 वेदपाल – कोतवाली रानीपुर।
का0 संतराम -कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।
का0 अर्जुन -कोतवाली रानीपुर हरिद्वार,शामिल रहे।