भजन कीर्तन कर की मां दुर्गा देवी के आशीर्वाद की कामना


नितिन कुमार
रुड़की।नवरात्रि के पहले दिन नेहरू स्टेडियम स्थित दुर्गा माता मंदिर में आरती एवं पूजा अर्चना कर नव संवत्सर 2076 के मंगलकारी होने की कामना की गयी एवं राष्ट्र के कल्याण की भी कामना की गई।मां दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित जगदीश पैन्यूली ने मां दुर्गा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि मां दुर्गा की महिमा बड़ी अपरंपार है तथा मां दुर्गा अपने भक्तों के सभी कष्टों को हरने वाली है और नवरात्र में व्रत रखने का बड़ा ही महत्व है। आरती में पहुंचे एसपी स्वप्न किशोर सिंह ने मां दुर्गा की आरती की तथा उनकी महिमा का वर्णन किया।समाजसेवी गौरव गोयल ने भी माता का गुणगान किया। पंडित जगदीश पैन्यूली ने दोनों का नारियल व प्रसाद भेंटकर उनके मंगलमय जीवन की कामना की है।इस अवसर पर सुशील त्यागी,अशोक अग्रवाल, गिरीश साहनी,अनूप शर्मा,मुकेश रावत,सुभाष सक्सेना,शिवम अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *