महाशिवरात्रि के दिन क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे, जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल से


रिपोर्ट रुड़की हब
मेष- मेष राशि के लोगों के द्वारा कर्मक्षेत्र में की गई मेहनत जाया नहीं जाएगी, आज उन्हें कार्यों में पॉजिटिव रिजल्ट प्राप्त होंगे. व्यापारियों को अपेक्षित लाभ होने से आज का दिन उनके लिए संतोषजनक रहेगा. युवा को घर के साथ-साथ सामाजिक तौर-तरीके के नियमों का भी पालन करना होगा. नियमों का उल्लंघन करने से वह परेशानियों से घिर सकते हैं. परिवार के लोगों के साथ रिश्तों में अपनापन लाने का प्रयास करें, उन्हें खुश करने के लिए कोई गिफ्ट भी लाकर दे सकते हैं. हेल्थ ठीक रखनी है तो खानपान में कंट्रोल करना होगा. कम घी, तेल वाला खाद्य पदार्थ ही ग्रहण करना चाहिए.

वृष- इस राशि के लोगों को टीम के साथ काम करने का मौका मिलेगा, ऑफिशियल कामों में टीम वर्क का महत्वपूर्ण रोल रहेगा. व्यापारी वर्ग कारोबार से संबंधित जिस समस्या को लेकर चिंतित थे, आज उसका निदान मिलने की संभावना है. दोस्त या बेहद करीबी व्यक्ति की ऊंचाइयों को देखकर युवाओं के मन में ईर्ष्या की भावना जन्म ले सकती है, ईर्ष्या करना आपके लिए कदापि उचित नहीं है. जितना हो सके हाथ समेटकर चलने की कोशिश करें, अन्यथा बेफिजूल के खर्चों से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. कैल्शियम की कमी होने से हड्डियों के रोग से परेशान हो सकते है, इसलिए जितना हो सके हड्डियों को मजबूत रखने वाले कैल्शियम युक्त आहार लेने की कोशिश करें.

मिथुन- मिथुन राशि के लोग टीम को लीड करते हैं तो टीम के साथ तालमेल बैठाकर चलें, तभी काम के बेहतर परिणाम हासिल होंगे. यदि कारोबारियों के सरकारी काम नहीं बन पा रहे हैं तो समय प्रतिकूल होने तक का इंतजार करते हुए कुछ समय के लिए रुक जाना बेहतर रहेगा. युवाओं को दिमागी संतुलन ठीक और एक्टिव रखते हुए आवश्यकता व अनावश्यकता के फर्क को समझना होगा, नहीं तो वह दिखावे के दलदल में बहुत अधिक धंस सकते हैं. बच्चों की ब्रश करने की आदत पर ध्यान देना होगा, साथ ही उन्हें दो बार ब्रश करने की भी आदत डलवाए, जिससे आगे चलकर दांतों की कोई समस्या न हो. कब्ज से संबंधित परेशानियों के प्रति अलर्ट रहें, इसके लिए लंच और डिनर के बाद वॉक जरूर करें.

कर्क- इस राशि के लोगों को ऑफिस में काम करते समय सहकर्मियों के साथ साथ उच्चाधिकारियों का भी सहयोग प्राप्त होगा. व्यापारी वर्ग को उतना मुनाफा नहीं मिलेगा जितना उन्होंने सोच रखा था, जिस कारण आज वह कुछ उदास हो सकते हैं. युवा यदि किसी मानसिक उलझन में चल रहे है तो उन्हें किसी बड़े बुजुर्ग या किसी करीबी मित्र से बात करके अपनी उलझन बांटनी चाहिए. घर की परेशानियों को लेकर आपसी विवाद होने की संभावना है, इसलिए छोटी छोटी बातों को तूल न दें. पेट दर्द और कमर दर्द जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. यदि आप नियमित रूप से व्यायाम नहीं करते हैं, तो आज से व्यायाम करना प्रारंभ कर दें.

सिंह- सिंह राशि के लोगों के मन में कई विचारों का आदान-प्रदान होगा, लेकिन इसमें फिल्टर लगाएं जिससे अच्छे विचारों से दिन की शुरुआत हो. व्यापारी निवेश करने में किसी भी तरह की जल्दबाजी मत करें, क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की संभावना है. युवा यदि मातृभाषा के अलावा अन्य कोई भाषा सीखने का विचार बना रहे हैं , तो आज से क्लासेस लेने के लिए दिन उपयुक्त है. घर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, यदि कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहते है, तो आज ले सकते हैं. आज के दिन आप मानसिक शारीरिक रूप से खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे.

कन्या- इस राशि के लोगों पर अन्य दिनों के अपेक्षा आज काम का भार बढ़ सकता है, अधिक काम के बावजूद भी आप प्रसन्न होकर काम करते नजर आएंगे. व्यापारियों को वाद-विवाद में नहीं पड़ना है, खास कर बेवजह बहस कतई न करें, क्योंकि छोटे-छोटे विवाद भी बड़ा रूप ले लेते है. युवा दूसरों के विवादों से खुद को दूर रखें, और न ही विवाद को सुलझाने की कोशिश करें वरना आंच आप पर ही आ सकती है. कुल से कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है, शुभ समाचार मिलते ही घर का माहौल हर्षोल्लास वाला हो जाएगा. हेल्थ की बात करें तो सर्वाइकल के मरीज दर्द को लेकर सचेत रहें.

तुला- तुला राशि के लोगों का मन आज सकारात्मक विचारों से ओतप्रोत रहेगा, जिस कारण वह भविष्य के लिए अच्छी प्लानिंग कर सकते हैं. बिजनेस में मनचाही सफलता प्राप्ति के लिए धैर्य बनाए रखें, इसके साथ ही पार्टनर के साथ भविष्य की योजनाएं बनानी होगी. विवाह योग्य युवक-युवती को विवाह के लिए प्रपोजल मिल सकता है. यदि कई दिन से बड़ों से कुछ बात करना चाह रहे थे तो, आज शाम तक आपको सही मौका मिल सकता है, आपकी बात मानी जाएगी इसकी पूरी संभावना है. सेहत सामान्य है, आज आपको हेल्थ से संबंधित किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.

वृश्चिक- इस राशि के जो लोग मेडिकल क्षेत्र से जुड़े हैं तो उन्हें सतर्क रहने की आवश्यकता है, आज आपको अपना हरेक काम सोच समझकर और बहुत सावधानी के साथ करना होगा. जो लोग डेयरी से संबंधित व्यापार करते हैं, उनको मुनाफा हाथ लगेगा. यदि संभव है तो युवा गुरु की सेवा से दिन का आरंभ करें, उनका सानिध्य और आशीर्वाद आपको फलित होगा. परिवार के सहयोग से अपनी सामर्थ्य अनुसार ब्राह्मणों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कराएं. भोजन करने के बाद तुरन्त सो जाते है तो इस आदत को त्याग दें, यह आदत आपको पेट से संबंधित कई बीमारियों से घेर सकती है.

धनु- धनु राशि के लोगों को उनके हुनर और काबिलियत के चलते कई बड़ी कंपनी में जॉब करने के ऑफर आ सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक चीजों का व्यापार करने वाले उधार में समान न दें, आर्थिक नुकसान हो सकता है. युवाओं को अति आत्मविश्वास करने से बचना चाहिए नहीं तो, आपके बनते कार्य बिगड़ सकते है. जीवन साथी यानी पत्नी अगर ऑनलाइन कोर्स करने की सोच रहीं हैं, तो समय उपयुक्त है. उन्हें आगे बढ़ने में उनका सपोर्ट करें. अत्याधिक क्रोध करने से हाई बीपी की समस्या हो सकती है, जितना हो सके शांत रहने की कोशिश करें, इसके लिए आप ध्यान लगाएं.

मकर- इस राशि के लोग ऑफिशियल काम को बड़ी गंभीरता के साथ करें और धीरे-धीरे टीमवर्क के साथ सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश करें. ऑनलाइन व्यापार करने वाले लोगों को उत्पाद की गुणवत्ता का खास ध्यान रखना होगा, वरना आपकी गुडविल खराब हो सकती है. आज के दिन युवा धार्मिक विषयों पर मनन-चिंतन करेंगे, ऐसा करने से उनके ज्ञान में वृद्धि होगी. अभिभावक छोटे बच्चों पर पैनी निगाह रखें, साथ ही उनके साथ अधिक समय व्यतीत करें. आपका स्वास्थ्य सामान्य रहने वाला है, लेकिन आपको अपनी मां की सेहत का खास ध्यान रखना होगा.

कुंभ- कुंभ राशि के लोगों को प्रोफेशनल तरीके से चीजों को प्लान करना होगा, इसके साथ ही अपनी टीम को मोटिवेट भी करते रहें. व्यापारी को आज के दिन छोटे मुनाफे से ही संतोष करना होगा. सोचा हुआ मुनाफा हाथ नहीं लगेगा. युवा आज जो भी काम करेंगे, उन्हें उन कार्यों का अच्छा फल प्राप्त होगा. पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता से घिर सकते हैं, लेकिन परेशान न हो लगकर उनका इलाज करें, उन्हें जल्द ही आराम मिलेगा. स्वास्थ्य में ठंडी चीजों का प्रयोग रोगों को न्यौता दे सकता है, ठंडी खाने पीने की वस्तुओं से परहेज करें.

मीन- इस राशि के लोगों को ऑफिस के कार्य को पूर्ण करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आज का दिन व्यापारियों के लिए सामान्य रहने वाला है. युवा वर्ग माता-पिता की बातों का पालन करें, उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करने की कोशिश करें. यदि किसी बात के कारण छोटे भाई-बहन से संबंध खराब हो गए है तो संबंध को सुधारने का प्रयास करें. कल की भांति आज भी पेट की समस्या से परेशान हो सकते हैं, इसलिए खानपान के साथ किसी भी तरह की लापरवाही न करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *