मंगलौर में स्लाटर हाउस बना तो होगा आंदोलन
नितिन कुमार
मंगलौर में बन रहे स्लाटर हाउस के विरोध में संगठन उतर गए हैं मुस्लिम समाज और अन्य संगठन ने जेएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजकर स्लाटर हाउस का निर्माण रोके जाने की मांग की है स्लाटर हाउस का विरोध फिर से शुरू हो गया है इस बार विरोध का मोर्चा विहिप गौ रक्षक विभाग के अलावा मुस्लिम समाज के कुछ लोगों और अटल सेना ने खोला है शुक्रवार को तहसील में जेएम नितिका खंडेलवाल के माध्यम से तीनों संगठनों ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा ज्ञापन में आरोप लगाया है की स्लाटर हाउस का निर्माण मानकों के आधार पर नहीं हो रहा है विहिप नेता चंद्रप्रकाश बांटा ने कहा देवभूमि में स्लाटर हाउस खोला जाना जन भावनाओं को ठेस पहुंचाता है नगरपालिका मंगलौर से पूर्व भाजपा प्रत्याशी जमीर हसन के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा स्लाटर हाउस का विरोध किया जाएगा और कहा इस निर्माण को नहीं रोका गया तो 20 जून से नगरपालिका के गेट के सामने धरना दिया जाएगा स्लॉटर हाउस हाउस खुलने से गंदगी के लावा अन्य बीमारी उत्पन्न होती हैं और उत्तराखंड की भाजपा सरकार में बन रहे स्लॉटर हाउस को खुलने नहीं दिया जाएगा अन्यथा आंदोलन उग्र हो जाएगा इसके साथ ही ज्ञापन देने वालों में चंद्रप्रकाश बांटा प्रसाद त्यागी देवेंद्र पाल जितेंद्र सैनी सरवन कुमार महेश चौधरी विनोद त्यागी सुंदरलाल घनश्याम शर्मा विकास चौधरी संजय धीमान संजय कश्यप डॉक्टर इदरीस अंसारी जमीर हसन सुंदर श्याम शर्मा नितिन शर्मा आदि मौजूद रहे