रुड़की(संदीप तोमर)। सैनी जागृति मिशन रुड़की ने आज लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की की ओर से मेयर पद के घोषित प्रत्याशी सुभाष सैनी को समर्थन देने की घोषणा की है।
सीए युद्धवीर सिंह सैनी के रुड़की देहरादून रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित सैनी जागृति मिशन रुड़की की बैठक में सर्वसम्मति के बाद यह घोषणा अध्यक्ष इंजी करण सिंह सैनी ने की,जहां लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी ने सैनी जागृति मिशन के सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आप लोगों समेत समस्त क्षेत्रवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
बैठक में बाबू कर्म सिंह सैनी (प्रांतीय महामंत्री ऑल इंडिया सैनी सभा उत्तराखंड), सैनी जागृति मिशन के पूर्व अध्यक्ष सुंदर पाल सैनी (पूर्व सैन्य अधिकारी), यूकेडी नेता राजकुमार सैनी, इंजी केपी सिंह,पंकज सैनी( मंगलम प्रेस), महेंद्र सैनी (राजभोग), सुभाष सैनी (उद्योगपति), प्रीतम सिंह सैनी (उद्योगपति), जितेंद्र सैनी( एचपी) संजय सैनी (व्यापारी नेता), युवा नेता आशीष सैनी, युवा नेता आदेश सैनी, संदीप सैनी (शिक्षक),युवा नेता अमन सैनी(पितांबर फॉर्म्स ),अशोक सैनी (शेरपुर)पंकज सैनी(मतलब पुर)आदि शामिल रहे।