हरिद्वार सनत शर्मा:- बहादराबाद रानीपुर विधानसभा कैंप कार्यालय शिवालिक नगर में मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारी मंडल मंत्री वीरेंद्र अवस्थी, रंजीत बिष्ट ,मंडल मीडिया प्रभारी गगन उपाध्याय का रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया
उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए उन्हें पार्टी की गतिविधियों एवं समाज कल्याण हेतु काम करने की प्रेरणा दी।मण्डल अध्यक्ष डॉ अमरीश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा ही वह पार्टी है जिसमें राष्ट्रहित व विकास को प्राथमिकता दी जा रहा है। उन्होंने नए पदाधिकारियों से पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया।
स्वागत कार्यक्रम में मंडल महामंत्री राधेश्याम पाल मंडल उपाध्यक्ष अतुल वशिष्ठ, पवनदीप, मंडल मंत्री मंजू नौटियाल, नेत्रपाल प्रजापति, सोशल मीडिया प्रभारी गौरव पुंडीर, आईटी प्रमुख संदीप राठी मंडल कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक वार्ड नंबर 1 के सभासद अशोक मेहता, पर्वतीय समाज अध्यक्ष महावीर सिंह गोसाई, बलवंत सिंह रावत आदि रहे।