निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए हेल्प लाइन 1950 का प्रयोग करें — विनीत तोमर
निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए हेल्प लाइन 1950 का प्रयोग करें — विनीत तोमर मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार ।
जनपद में मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने तथा निर्वाचन संबंधी जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर के निर्देश पर पौड़ी से आए परम पर्वतीय रंगमंच एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया जा रहा है। आज इस अभियान के तहत परम के कलाकारों ने बी0एस0एम0पी0जी0 कॉलेज रुड़की में नुक्कड़ नाटक जागो मतदाता जागो का मंचन किया। हास्य और व्यंग्य से भरे नाटक में कलाकारों ने निर्वाचन संबंधी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पार कर चुके युवा अपने क्षेत्र के b l o से संपर्क कर फॉर्म संख्या 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम लिखा सकते हैं।साथ ही हेल्प लाइन नंबर 1950 के बारे में भी जानकारी दी गई। लोकतंत्र की रक्षा के लिए आओ करें मतदान गीत से मतदाता की भूमिका के नारे में बताया गया। परम के कलाकारों में योगम्बर पोली, सुमित कुँवर, सुदीप घिल्डियाल,पारस रावत ,प्रीति रावत ,रघुवीर पवार शामिल थे।स्वीप कार्यक्रम प्रभारी ललित मोहन जोशी ने बताया कि इससे पूर्व की हर की पैड़ी, चंडी घाट पीठ बाजार शिवालिक नगर में मतदाता जागरुकता पर नाटकों का प्रदर्शन किया गया।।