प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड ने प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों पर मंडी शुल्क लागू करने पर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जताया विरोध

 

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”election-2022″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

रिपोर्ट रुड़की हब

रुड़की।आज उप जिलाधिकारी रुड़की के कार्यालय में उप जिलाधिकारी रुड़की को प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों पर लगाए गए मंडी शुल्क, मंडी लाइसेंस समाप्त करने हेतु मुख्यमंत्री उत्तराखंड प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन दिया. उप जिलाधिकारी रुड़की के

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”election-2022″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड प्रदेश को अवगत कराते हुए कहा उत्तराखंड प्रदेश सरकार ने गत वर्ष जून 2020 में मंडी स्थल से बाहर व्यापार कर रहे खाद्यान्न, गल्ला, दाल, दलहन, गुड, किराना, लकड़ी आदि का थोक व्यापार कर रहे व्यापारियों पर मंडी लाइसेंस व मंडी शुल्क समाप्त कर दिया था जिससे व्यापारी वर्ग में बड़ी प्रसन्नता थी एक टैक्स प्रणाली से, लिखा पढ़ी से मुक्ति मिल गई थी परंतु खेद का विषय है उत्तराखंड सरकार ने पुनः मंडी समिति द्वारा स्थापित मंडी स्थल से बाहर थोक व्यापार करने वाले व्यापारियों पर विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर मंडी शुल्क, मंडी लाइसेंस प्रणाली को लागू कर दिया है जिसका सब व्यापारी व प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड इसका कड़ा विरोध करता है सब व्यापारी इस कार्रवाई आदेश का विरोध करते हैं, और करते रहेंगे. इस अन्याय को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
विदित है पहले उपरोक्त व्यापार करने वाले व्यापारी गण मंडी पपत्र, प्रवेश पर्ची, 9आर, गेट पास जैसी जटिल प्रक्रिया से मुक्त हो गए थे अब प्रदेश सरकार ने मंडी शुल्क पुनः लागू कर व्यापारियों को मंडी समिति के अधिकारियों के कर्मचारियों के द्वारा उत्पीड़न शोषण भ्रष्टाचार की भट्टी में झोंक दिया है. इस आदेश से महंगाई बढ़ेगी जिससे आम जनता त्रस्त होगी. उपरोक्त मंडी शुल्क व लाइसेंस प्रणाली का आदेश लागू होने से प्रदेश के व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है. पूरे प्रदेश के विशेषत: हरिद्वार जनपद के सभी व्यापारी गण ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार से निवेदन किया गया है आमजन के हित को देखते हुए जनता व व्यापार हित में मंडी शुल्क वह लाइसेंस का आदेश वापस लिया जाए. अगर प्रदेश सरकार द्वारा यह आदेश वापस नहीं लिया गया तो व्यापारी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के अवसर पर अजय गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष, नितिन शर्मा प्रदेश संगठन मंत्री, चौधरी धीर सिंह अध्यक्ष महानगर रुड़की, रामगोपाल कंसल संयोजक, अनुज अग्रवाल जिला अध्यक्ष, दीपक अरोड़ा महामंत्री महानगर, कविश मित्तल महामंत्री महानगर, रतन अग्रवाल जिला महामंत्री, अमित अग्रवाल, आकाश गोयल, अरविंद कुमार आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे.।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”election-2022″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *