नितिन कुमार
समर्पण जन कल्याण संगठन रुड़की द्वारा आज पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए लक्ष्मी नारायण मंदिर घाट पर दीपदान का आयोजन किया गया। समर्पण संस्था के सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत सरकार को इस बारे में सख्त से सख्त कदम सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए और दुश्मन देशों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए । देश के युवाओं में इस घटना के बाद बहुत ही ज्यादा आक्रोश है और यदि सरकार सख्त से सख्त कदम नहीं उठाती है तो यह आक्रोश बढ़ता रहेगा। भारत सरकार को इस समय पाकिस्तान पर आर्थिक अंकुश लगाना चाहिए साथ ही अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाना चाहिए और आतंकवादियों पर सैन्य कार्रवाई तेज करनी चाहिए। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव, बबलू सैनी, अंकुर त्यागी, सतीश शर्मा, ईश्वर शर्मा, सौरभ सिंघल, विकास मलिक, अरुण कोहली, अतुल सैनी, संदीप गोयल, राज कुमार सोनकर, राजेश सोनकर, सचिन पंडित, अमित महादेव, अजय सैनी, संजीव, श्रवण, राजकुमार पुंडीर, सुमित भारद्वाज आदि उपस्थित रहे ।