रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।आज जिले के प्रमुख समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता के प्रतिष्ठान झबरेड़ा में पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का जोरदार स्वागत किया गया,इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने कहां की वह कस्बे की सेवा में दिन-रात खड़े हैं,साथ ही उन्होंने कहा कि वह जनता की सेवा मरते दम तक करते रहेंगे,स्वागत करने वालों में
व्यापार मंडल झबरेड़ा के अध्यक्ष अजय सैनी, सर्राफा एसोसिएशन झबरेड़ा के अध्यक्ष सतीश वर्मा, प्रधान कोटवाल शुभम कुमार, विपिन कुमार बिट्टू सैनी निशांत शर्मा कन्हैया मित्तल सभासद सत्येंद्र मित्तल सभासद शाहरुख मलिक पूर्व सभासद मनोज सिंगल, अरुण गर्ग अनिल सिंघल पवन कंसल उदित सिंगल विकास गर्ग आशीष गर्ग सुशील शर्मा अजय सैनी अकरम अनुराग गर्ग अखिलेश वर्मा शुभम वर्मा सचिन सैनी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपिन गर्ग साजिद अंसारी मनोज वर्मा सतीश वर्मा भगत जी भूरा प्रधान फूल कुमार अक्षय कुमार अजय कुमार राहुल कश्यप, पवन सैनी, विक्की सैनी विशाल नायक झबरेड़ा: सुशील अग्रवाल अमन धीमान अंकित मलयान मयूर सुमित प्रधान, अनुज प्रजापति सुधीर गुप्ता अनुज सैनी