रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।आपको बता दें प्रमुख भक्ति गीत गायक कन्हैया मित्तल जी 1 नवंबर को रुड़की पहुंच रहे हैं और भगवान खाटू श्याम के 27 वां वार्षिक उत्सव पर वह अपने भक्ति गीतों से पूरे क्षेत्र को मनमोहित कर लेंगे जैसा पहली बार भी किया था इससे पहले कन्हैया मित्तल जी ने सभी रूड़की वासियों का दिल जीतते हुए, एक प्रमुख भक्ति गीत गाया था (जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे) जिसके बाद वह पूरे देश के साथ साथ रुड़की में भी छा गया था अबकी बार फिर रुड़की को अपने भक्ति गीतों से मन मोहित करने कन्हैया मित्तल जी 1 नवंबर को रुड़की पधार रहे हैं और एक अफवाह यह फैलाई जा रही है कि इस कार्यक्रम मैं सम्मिलित होने के लिए पास की आवश्यकता है लेकिन समिति ने इस बात का खंडन कर दिया है और कहां है कि किसी पास की कोई आवश्यकता नहीं है यह तो भगवान का दरबार है जो चाहे चलाएं और गाय जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे और दुनिया में हम भगवा लहराएंगे