रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की -आज रुड़की में आजाद नगर चौक पर देश के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान KFC का उद्घाटन किया गया, शहर वालों के लिए आज
शाम 6:00 बजे से यह प्रतिष्ठान खोल दिया गया आपको बता दें कि पूर्व मेयर यशपाल राणा और शहर के व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप व्यापार मंडल के महामंत्री कमल चावला आदि गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया प्रतिष्ठान के स्वामी मोहित सोनी ने बताया कि शहर वासियों के लिए यह प्रतिष्ठान आज शाम 6:00 बजे से शुरू कर दिया गया है शहर वालों को उत्तम क्वालिटी और उत्तम टेस्ट देना ही प्राथमिकता है इस मौके पर चौधरी केहर सिंह सौरभ गोयल सूरज प्रकाश नेगी कमल चावला अरविंद कश्यप आदि लोग मौजूद रहे