रुड़की गंगनहर कोतवाली मिशन हौसला के अंतर्गत सभी गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के खाने की व्यवस्था की गई- प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल
रिपोर्ट रुड़की हब
सनत शर्मा– रुड़की गंगनहर कोतवाली मिशन हौसला के अंतर्गत लगभग सभी थाना क्षेत्रों एवं चौक के पर गरीब असहाय निशक्त
व्यक्तियों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है यह व्यवस्था उत्तराखंड पुलिस की सराहनीय पहल है उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि कोई भी गरीब असहाय व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा सभी के लिए भोजन इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी यदि कोई ऐसा व्यक्ति बह जाता है जिस तक खाने-पीने की सामग्री नहीं पहुंच पाती हो तो वह नजदीकी पुलिस चौकी या नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क करके खाने पीने की वस्तुएं प्राप्त कर सकता है कोतवाली गंगनहर के द्वारा जरूरतमंदों को राशन का वितरण किया गया इस दौरान लगभग 20 परिवारों को आटा दाल चावल प्याज आदि सामान का वितरण कोतवाली स्तर से किया गया पुलिस के इस कार्य की स्थानीय लोगों के द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई