रोट्रेक्ट क्लब जेनेसिस द्वारा अन्नपूर्णा सप्ताह के अंतर्गत अन्नपूर्णा दिवस पर मीठा ठंडा रूहफजा वितरित किया गया

रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की
-रोट्रेक्ट क्लब जेनेसिस द्वारा अन्नपूर्णा सप्ताह के अंतर्गत अन्नपूर्णा दिवस का कार्यक्रम मल्होत्रा बैग हाउस, रामनगर पर आयोजित किया गया।कार्यक्रम में छबील लगाकर मीठा ठंडा रूहफजा वितरित किया गया।
क्लब के अध्यक्ष रोट्रेक्टर चिराग ठाकुर ने बताया कि रोट्रेक्ट वर्ष 01

जुलाई से आरंभ होता है। इस दौरान रोट्रेक्ट मंडल 3080 द्वारा पूर्ण रोट्रेक्ट जिला 3080 में 01 जुलाई से 07 जुलाई तक अन्नपूर्णा सप्ताह मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में कोरोना लॉक डाउन के दिशा निर्देशों का पालन किया गया और सोशल डिस्टेन्स का पालन किया गया।
क्लब के इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन की सेक्रेटरी रोटेरियन रिचा अहलावत ,नगर विधायक प्रदीप बत्रा व महापौर गौरव गोयल व भाजपा नगर अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा व हर्षित गर्ग भी उपस्थित रहे। क्लब के अध्यक्ष रॉटरेक्टर चिराग ठाकुर सहित उपाध्यक्ष अंकित सैनी और प्रोजेक्ट चेयरमैन अंकित गोयल व मेंबर्स प्रांशु मल्होत्रा, माणिक्य वाधवा, नमन सचदेवा, लविश भूटानी, पारस सोईन, रोहित, निखिल सेठी, कार्तिकेय खुल्लर, वर्णिका मेंदीरत्ता और राहुल शर्मा ने भी बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *