रुड़की(संदीप तोमर)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख(उत्तराखंड एवं पश्चिमी उप्र) पदम सिंह ने आज विभाग प्रचारक शरद कुमार के साथ प्रदेश के नारसन बॉर्डर पर आरएसएस द्वारा बाहर से आ रहे यात्रियों के सहायतार्थ लगाए गए शिविर का दौरा करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आज यहां अहम रूप से झबरेड़ा क्षेत्र के संघ कार्यकर्ताओं व भाजपा नेताओं द्वारा व्यवस्थाएं संभाली जा रही थी,ऐसे में झबरेड़ा नगर पंचायत चैयरमैन चौ.मानवेन्द्र सिंह पूरे दल बल के साथ,विशेष रूप से प्रदेश भर में चर्चित हो चुकी अपनी सैनेटाइजर मशीन के साथ यहां मौजूद थे।
इस अवसर पर पदम सिंह ने व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने बताया कि बाहर से आ रहे राज्यवासियों को भोजन,पानी व चाय आदि के साथ ही छोटे बालकों को दूध संघ कार्यकर्ता उपलब्ध करा रहे हैं। अलग अलग समय अनुसार संघ कार्यकर्ता यहां ड्यूटी दे रहे हैं। अभी तक संघ का जोर जरूरतमंदों को भोजन व कच्चा राशन आदि उपलब्ध कराने पर था,लेकिन 23 मई से जैसे ही बाहर से लोग आने शुरू हुए, यहां जगह चिन्हित कर सेवा शुरू कर दी गयी। सेवा में लगे सरकारी कर्मियों की सेवा भी की जा रही है। इस अवसर पर पदम सिंह ने स्वयं सैनेटाइजर मशीन चलाकर पूरे इलाके को सैनेटाइज किया और इस मशीन की मुक्त कंठ से सराहना की। साथ ही चौ.मानवेन्द्र सिंह से कहा कि वह इस मशीन से प्रतिदिन यहां सैनेटाइज कराने की व्यवस्था करें। उन्होंने झबरेड़ा नगर पंचायत द्वारा कोरोना काल में किये जा रहे कार्यों को लेकर चौ.मानवेन्द्र सिंह व पंचायत कर्मियों तथा सभासदों की सराहना की।
चौ.मानवेन्द्र सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बताया कि यह मशीन झबरेड़ा से अलग कई जगह प्रशासन के निर्देश पर सैनेटाइज कर चुकी है,अब यहां भी जिम्मेदारी निभाई जायेगी। इस अवसर पर विभाग प्रचारक शरद कुमार ने भी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान संघ कार्यकर्ता सचिन झबरेडी,झबरेड़ा मंडल अध्यक्ष शुभम गोयल,शैलेन्द्र पंवार,अनुज सैनी,इंद्रेश मोती,अनुज पंवार,कार्तिक,अंकित पंवार, अशोक धीमान,वीरेंद्र सैनी व
देवेंद्र बिट्टू आदि मौजूद रहे।