नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की :आज श्री श्याम सेवा समिति (रजि.) के तत्वाधान में मंगलौर नगर में श्री श्याम प्रभु खाटू वालो की एक भव्य श्री श्याम निशान
यात्रा निकाली गई ! निशान यात्रा शिव चोक डाट बाजार से शुरू होकर भण्डा चोक, हनुमान चोक जीटी रोड मित्तल मार्किट जैन गली होते हुए रामलीला मैदान मोहल्ला कायस्थान में सम्पन्न हुई ! जहां पर आज रात्रि श्याम भजन उत्सव का कार्यक्रम किया जाएगा जिसमे कलकत्ता, दिल्ली और जयपुर से पधारे हुए भजन गायकों द्वारा बाबा का गुणगान किया जाएगा ! निशान यात्रा में खाटू धाम की तर्ज पर महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओ ने झूमते गाते हए बाबा के आलौकिक श्रंगार के दर्शन किये ! शोभा यात्रा में नमन गुलाटी, विपिन कश्यप, सचिन गुप्ता, शोभित महावर, आकांक्ष रस्तोगी, विशु शर्मा, हर्ष शर्मा, सचिन सिंघल, आशु माहेश्वरी, सागर भटनागर, प्रियम गर्ग, गोपी राणा, समर्पित गुलाटी, शुभम गर्ग, सचिन कश्यप, समर्पित गुलाटी, अर्चित रॉय, मुकुल पाल, मोहित शर्मा, विनीत पाल,सागर शर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे !