नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की शहर अब नगर निगम बन चुका है पिछले 6 साल से रुड़की नगर निगम के रूप में ढल चुका लेकिन अगर बात की जाए शहर के हालात पर तो वह आज भी नाजुक स्थिति में है क्योंकि अभी बरसात का मौसम आने वाला है और शहर का प्रत्येक निवासी के मन में एक डर रहता है कि अगर बरसात आएगी तो जलभराव होगा घरों में पानी भरेगा काफी नुकसान होगा यह डर पिछले 15, 16 सालों से रुड़की के निवासियों के बीच में बना हुआ अगर बात की जाए जनप्रतिनिधियों की तो सबसे पहले बात करते हैं वर्तमान विधायक प्रदीप बत्रा की 5 साल का कार्यकाल उनका नगर पालिका चेयरमैन के रूप में रहा फिर शहर के विधायक बने और एक बार फिर शहर के विधायक चुने गए सौंदर्य करण पर तो नगर विधायक ने ध्यान दिया है और शहर में कई जगह सौंदर्यीकरण का कार्य किया है लेकिन पानी निकासी जलभराव की समस्या शायद किसी जनप्रतिनिधि को नहीं दिखाई देती हाल ही में पिछले साल की अगर हम बात करें तो कई जाने बरसात में जलभराव के कारण गई थी हर साल हादसे होते हैं और फिर बरसात खत्म होने के बाद सभी लोग भूल जाते हैं
लेकिन इस साल एक जनप्रतिनिधि महानगर अध्यक्ष सुनील साहनी ने एक मुहिम उठाई नगर में नालों का साफ होना जोर शोर से नगर निगम से लेकर जिलाधिकारी तक पूरी प्लानिंग से आवाज उठाई इसमें उनका साथ दिया मंडल महामंत्री प्रदुमन सिंह पोसवाल और अभिषेक चंद्रा सहित तमाम भाजपा संगठन के नेताओं ने और यह मुहिम आज आम जन की आवाज बन गई है अब हर छोटे से बड़ा नेता अपने इलाकों में नालों का निरीक्षण कर रहे हैं और तमाम लोगों को जागरुक भी कर रहे है अगर इस प्रकार जनप्रतिनिधि शहर के विकास के लिए काम करते रहे तो रुड़की नगर निगम देश में एक अपने आप में मिसाल बनेगा और शहर पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाएगा