प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मंडी शुल्क को समाप्त करने की उठाई मांग। मंडी अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
रुड़की (नितिन कुमार)प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मंडी शुल्क को समाप्त करने की मांग उठाई है और मंडी अध्यक्ष योगेंद्र पुंडीर जी को ज्ञापन सौंपा है जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा के नेतृत्व मैं रुड़की मंडी अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पुंडीर के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को पत्र द्वारा अवगत कराया गया है की केंद्र सरकार द्वारा मंडी शुल्क समाप्त कर दिया गया है लेकिन उत्तराखंड सरकार मंडी शुल्क को माफ नहीं कर रही है जिससे व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है यदि राज्य सरकार मंडी शुल्क को माफ नहीं करती है तो व्यापार मंडल आंदोलन करेगा नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष संजीव ग्रोवर जी ने सरकार से आग्रह किया कि सरकार को जल्द से जल्द मंडी शुल्क समाप्त कर देना चाहिए और व्यापारी वर्ग हमेशा से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में रहा है उधर जिला कोषाध्यक्ष विभोर अग्रवाल जी ने कहा कि व्यापारी मंडल हर संभव कोशिश करेगा जब तक मंडी शुल्क समाप्त नहीं हो जाता। अन्यथा मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।