इस राशि के लोगों को करियर के क्षेत्र में नये अवसर होंगे प्राप्त जानिए अपना राशिफल ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल से


रिपोर्ट रुड़की हब
मेष-
इस राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में हो रहे सभी कार्यों पर पैनी नजर रखनी होगी, जिससे गलती की कोई भी गुंजाइश न रहे. ठेके पर काम करने वाले व्यापारियों को आज कोई बड़ा ठेका मिल सकता है, जिसके चलते आपको मुनाफे भी बड़े होंगे. युवाओं को अपनी दिनचर्या को ठीक करना होगा, इसके लिए उन्हें सुबह जल्दी उठकर योग और पूजा-पाठ करना चाहिए. काम को सही समय पर खत्म करने के बाद, आज आपको परिवार वालों के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा. मानसिक श्रम के साथ-साथ शारीरिक परिश्रम भी करना आपकी सेहत के लिए अच्छा रहेगा. शारीरिक परिश्रम करने से आपका वर्कआउट हो जाएगा, जिससे आप फिट रहेंगे.

वृष- वृष राशि के लोग मेहनत करने से पीछे न हटें. यदि आप निरंतर मेहनत करते रहेंगे तो निश्चित ही आपको उसका फल मिलेगा. कारोबारियों का उधारी में फंसा धन मिलने की संभावना है, डूबा धन मिलने से उन्हें आर्थिक लाभ होगा, जिससे वह आगे की व्यापारिक योजना बना सकेंगे. परिवार में यदि संतान विवाह योग्य है तो उसके लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. परिवार की मंगल कामना के लिए श्री विष्णु की पूजा करें. इसके लिए आप आज के दिन भगवान लक्ष्मी नारायण की कथा भी करा सकते हैं. मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को लीवर से संबंधित रोग परेशान कर सकता है, इसलिए वक्त रहते शराब छोड़ दें तो सेहत के लिए अच्छा रहेगा.

मिथुन- इस राशि की महिलाओं को करियर क्षेत्र में आगे बढ़ने के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं, इस तरह के हाथ में आए किसी भी अवसर को जाने न दें. खाने-पीने के व्यापारी उत्पाद की गुणवत्ता को मेंटेन रखें, अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है. युवाओं का परीक्षा का परिणाम निराशाजनक होने की आशंका है, जिसके लिए मूड ऑफ हो सकता है, लेकिन निराश होने की बजाय दोबारा मेहनत करें, जिससे अगली परीक्षा में अपेक्षित परिणाम मिल सके. परिवार में पैतृक संपत्ति से लाभ की संभावना है. परिवार से मिली पैतृक संपत्ति का उपयोग किसी सही कार्य में करें तो अच्छा होगा. बीमारी होने पर हर बार घरेलू नुस्खा आजमाना ठीक नहीं है, इसलिए बिना डॉक्टर के परामर्श के कोई दवा न लें तो बेहतर होगा.

कर्क- कर्क राशि के लोग कार्यक्षेत्र में जूनियर के साथ छोटी-छोटी बातों पर विवाद करने से बचें. उनके साथ विवाद आपकी छवि को खराब कर सकता है. व्यापारियों को किसी भी तरह के अनैतिक कार्य करने से बचना होगा, साथ ही अपने अकाउंट को भी साफ-सुथरा रखें, अन्यथा सरकारी नोटिस मिल सकता है. युवाओं का शो ऑफ के चलते पैसा अधिक खर्च हो सकता है, इसलिए दोस्ती-यारी में दिखावे बाजी से बचें तो आपके लिए अच्छा होगा. घर के पेंडिंग कार्य को और न टालें, जितनी जल्दी हो सके, कामों को पूरा कर लें, इसमें सभी की भलाई है. ठंड के मौसम के चलते गुनगुने पानी का ही सेवन करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होगा.

सिंह- इस राशि के लोगों को बॉस की अनुपस्थिति में ऑफिस की मीटिंग में प्रेजेंटेशन देनी पड़ सकती है, जिसकी आप पूर्व ही तैयारी कर लें. व्यापारियों के पास किसी न किसी रूप में धन की आवाजाही लगी रहेगी, जिससे उनकी आर्थिक ग्रोथ का ग्राफ मेंटेन रहेगा. युवा द्वारा बनाए गए नये संबंधों में विश्वास की आवश्यकता है. विश्वास न होने पर रिश्तों की डोर कमजोर पड़ सकती है. घर के मुखिया को घर का नेतृत्व सूझबूझ के साथ करना होगा, जिससे सभी रिश्तों में बैलेंस बराबर बना रहें और घर का माहौल भी प्रफुल्लित रहे. किसी बात के तनाव को लेकर सिर दर्द परेशान कर सकता है, इसलिए व्यर्थ के तनाव लेने से बचें.

कन्या- कन्या राशि के लोगों पर पहले के काम के साथ नई जिम्मेदारियों के कार्यों का भार बढ़ सकता है. काम के बोझ के कारण व्यवहार कुछ चिड़चिड़ा हो सकता है. व्यापारियों को अपना हर एक कदम फूंककर रखना होगा, क्योंकि व्यापारिक संबंध अहंकार के टकराव से बिखर सकते हैं. संबंध टूटने पर आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. युवा दूसरों के विवाद से खुद को दूर रखें तो अच्छा होगा वरना आप बिना मतलब शक के घेरे में आ सकते हैं. परिवार के किसी सदस्य की उपलब्धि पर उसे घर के साथ-साथ आस-पड़ोस से भी मान-सम्मान प्राप्त होगा. पुराने रोगों से राहत मिलने के कारण आज स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. स्वास्थ्य सामान्य होने पर मन प्रसन्नचित होगा.

तुला- इस राशि के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोग को प्रमोशन मिलने की संभावना है. व्यापारियों को ग्राहकों के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार करना होगा, जिससे उनके ग्राहकों के साथ संबंध अच्छे चले और ग्राहकों की संख्या में बढ़ोत्तरी भी हो. युवा अपने व्यवहार और काम के चलते सभी जगह तारीफ के पात्र बनेंगे. इसके साथ ही वह घर में सबके चहेते भी बनेंगे. घर के फिजूलखर्ची पर ध्यान देना होगा, जिसके लिए आपको घर के सभी जरूरतमंद सामान की सूची तैयार कर खरीदारी करनी होगी. शुगर मरीज अपना खास ध्यान रखें और बीच-बीच में शुगर की जांच भी करते रहें. दवा के साथ-साथ आपको परहेज भी करना है और पूरी कोशिश करनी है कि शुगर बिलकुल भी न बढ़ पाए.

वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोग काम को लेकर मैनेजमेंट अच्छा रखें, जिससे काम जल्दी और समय पर पूरा हो. काम समय पर पूरा होने पर ही आपको सफलता मिलेगी. अचानक से किसी माल की डिमांड बढ़ जाने पर जनरल स्टोर से जुड़े व्यापारी अच्छा मुनाफा कमाएंगे. सैन्य विभाग की नौकरी कर रहे युवाओं का विभागीय प्रमोशन या मनचाहे स्थान पर जाने का ट्रांसफर लेटर मिल सकता है, जिस कारण आज आपके प्रयासों में सफलता मिलेगी. यदि किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिले तो इस तरह का कोई भी अवसर हाथ से जाने न दें और कार्यक्रम में जरूर शामिल हों. हृदय रोगी छोटी समस्या पर भी डॉक्टर से संपर्क करें. समस्या को छोटी समझकर उसे हल्के में न लें, अन्यथा आपको इसका भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

धनु- इस राशि के लोगों पर ऑफिशियल कार्य का भार अधिक होने के कारण वह कार्य को पूरा करने में विफल हो सकते हैं. असफलता से बचने के लिए स्ट्रेटजी तैयार करनी होगी, जिसकी सहायता से आप काम को सही ढंग से कर सकेंगे. व्यापारी यदि नया माल मंगाकर स्टॉक करना चाहते है तो उनके लिए यह उपयुक्त समय है. आज के दिन आप बड़ी मात्रा में माल खरीदकर स्टॉक कर सकते हैं, जिससे आपको आने वाले समय में मुनाफा होने की संभावना है. युवाओं के ऊपर अपने काम के साथ-साथ दूसरों के काम की भी जिम्मेदारी आ सकती है, जिसे वह बखूबी निभा ले जाएंगे. घर में लंबे समय के बाद दूर के रिश्तेदारों का आना हो सकता है, पुराने रिश्तेदार से मिलकर मन प्रसन्न होगा. लंबी यात्रा करने से बचें, साथ ही यात्रा के दौरान स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहना होगा. पैकिंग करते समय अपनी सभी दवाइयों को भी लेते जाएं तो अच्छा होगा

मकर- मकर राशि के लोगों की ऑफिस में उच्चाधिकारी के साथ मीटिंग हो सकती है, जिसमे आपको अपना अच्छा प्रदर्शन देने की पूरी कोशिश करनी है. व्यापार के लिए यदि कोई लोन लिया था तो उसे जल्द से जल्द चुकाने का प्रयत्न करें, अन्यथा लेनदार घर के दरवाजे पर खड़े हो सकते हैं. युवाओं के लिए अपनी कला को निखारने का सही समय है. वे जिस काम में रुचि रखते है, उन्हें समय निकालकर वह कार्य अवश्य करना चाहिए. ननिहाल पक्ष से शुभ समाचार मिलने की संभावना है, जिसे सुनकर सभी लोग खुश हो जाएंगे. बुजुर्ग व्यक्ति को अपना खास ध्यान रखना होगा. समस्या छोटी होने पर भी डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.

कुंभ- इस राशि के लोग समय पर कार्य करें. काम पूरा न होने पर बॉस आपसे नाराज हो सकते हैं. धार्मिक पुस्तकों और सामग्री से जुड़े व्यापारियों को आज बढ़िया मुनाफा हो सकता है. युवा देर रात मोबाइल का प्रयोग न करें तो बेहतर होगा. मोबाइल और लैपटॉप के प्रयोग से आंखों में दर्द की समस्या हो सकती है. यदि आपने घरवालों को कोई वचन दिया था तो उसे पूरा करने का यह सही समय है. घरवालों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करें. चलते-फिरते वक्त खास अलर्ट रहें, अन्यथा गिरकर गंभीर चोट लगने की आशंका है.

मीन- मीन राशि के लोगों को अनचाहा ट्रांसफर लेटर मिल सकता है, जिस कारण व्यवहार में कुछ झल्लाहट आ सकती है. अचानक से सोने चांदी के भाव में वृद्धि होने से सर्राफा व्यापारी अच्छा मुनाफा कमाएंगे. युवा अपनी बातों को किसी निजी व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं. बातें शेयर करके आप खुद को हल्का महसूस करेंगे. पुराने परिजनों से भेंटकर अच्छा महसूस करेंगे. नये रिश्तों के साथ-साथ पुराने रिश्ते को भी साथ लेकर चलें, इससे अपनों के बीच प्रेम बना रहेगा. मानसिक तनावों को खुद पर हावी न होने दें, अन्यथा आपको हृदय संबंधित रोग हो सकते हैं, जो आपके आने वाले जीवन को प्रभावित कर सकते हैं

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *