दुनिया की कामयाबी के लिए मुसलमान पैग़ंबरे इस्लाम और कलाम ए पाक के बताए हुए सच्चाई के रास्ते पर चलें::मुफ्ती अब्दुर रहमान


रुड़की।मुफ्ती अब्दुर रहमान (मुरादाबाद) ने कहा कि दीन और दुनिया की कामयाबी के लिए मुसलमान पैग़ंबरे इस्लाम और कलाम ए पाक के बताए हुए सच्चाई के रास्ते पर चलें।इस्लाम जहां अमन और मोहब्बत का पैगाम देता है,वहीं कलाम ए पाक सच्चाई और इंसानियत की राह दिखाता है।रामपुर स्थित मदरसा इरफान उल उलूम में आयोजित सालाना दीनी जलसे को खिताब करते हुए मुफ्ती अब्दुल रहमान ने अपने बयान में कहा कि इस जहां से बुराई और जुल्म का खात्मा करने के लिए मुसलमान पैगंबर इस्लाम के आदर्शों को अपनाकर अपनी जिंदगी गुजारें।मुसलमानों को चाहिए कि वे रोजा,नमाज, जकात जैसे अकायद की पाबंदी करें तथा गरीब मजलूम की मदद के साथ ही अपने पड़ोसी के हुकूक की जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि अपने घरों में बच्चों को दीनी तालीम की शिक्षा दें तथा उन्हें आधुनिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए भी पढने के लिए भेजें।मौलाना अब्दुल खालिक संभाली (देवबंद) तथा मुफ्ती रियासत अली ने कहा कि मुस्लिम समाज सामाजिक बुराइयों के खात्मे के लिए आगे आएं।समाज में बढ़ रही अज्ञानता,दहेज प्रथा,अशिक्षा व लाचारगी के खात्मे के लिए प्रबुद्धजनों को कार्य करने की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि मुसलमान फिजूलखर्ची से बचे तथा कौम के जरूरतमंद लोगों के लिए उन्हें मदद को आगे आना चाहिए। मौलाना हुसैन अहमद देवबंद, मौलाना मोहम्मद उस्मान,मौलाना नसीम अहमद कासमी ने भी जलसे को खिताब किया।जलसे का आगाज कारी मोहम्मद इरफान की तिलावत से हुआ। जलसे में निर्धन कन्याओं के निकाह भी कराए गए।इस अवसर पर पिरान कलियार विधायक हाजी फुरकान अहमद,हाफिज शमशाद अली,कारी मोहम्मद इमरान,मौलाना मोहम्मद उस्मान, कारी नफीस अहमद,कारी जमरूद अली,कारी समून अहमद,मास्टर मोहम्मद गुफरान, मास्टर उस्मान,मोहम्मद जुल्फान तथा मदरसा कमेटी के अराकीन सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे। मौलाना नसीम अहमद कासमी ने मदरसे का सालाना बजट पेश किया तथा जलसे के अंत में मुल्क और कौम की तरक्की खुशहाली की विशेष दुआ मौलाना अब्दुल खालिक संभली द्वारा कराई गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *