नितिन कुमार/ रुड़की
रुड़की रामनगर स्थित ट्विंकलिंग स्टार प्ले स्कूल में बच्चों को योगाभ्यास कराया गया जिसमें तरह-तरह के योग बच्चों को सिखाए गए तथा योग से होने वाले फायदे भी बच्चों को समझाए गए ट्विंकलिंग स्टार प्ले स्कूल में तरह-तरह की एक्टिविटी समय-समय पर होती रहती है संस्थान के प्रबंधक संजीव मेंदीरत्ता ने बताया कि जल्द ही ट्विंकलिंग स्टार प्ले स्कूल में समर कैंप का आयोजन होने जा रहा है जिसमें सभी प्रकार की एक्टिविटीज बच्चों को सिखाई जाएंगी ताकि उनकी रुचि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद और योग में भी रहे क्योंकि योग सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि छोटे बच्चों के लिए भी एक तरह की कला है। ये बच्चों के जीवन में उत्साह तो पैदा करेगा ही, साथ ही उसे फिट भी रखेगा।या कोई बच्चा अगर डांस सीखना चाहता है एक्टिंग करना चाहता है सभी तरह की एक्टिविटी समर कैंप में सिखाई जाएंगी
वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका मेंदीरत्ता ने बताया की कहा जाता है कि मां अपने बच्चे को कभी बीमार नहीं देख सकती। वह हमेशा चाहती है कि उसका बच्चा स्वास्थ और चुस्त रहे। सिर्फ शारीरिक रूप से ही नहीं, बल्कि दिमाग से भी वह तेज बने। योग एक ऐसा तरीका है, जिसका हर एक छोटा आसन भी बच्चे के शरीर पर प्रभाव डालता है। किसी भी समय कर लेने वाला योग हफ्ते में अगर चार दिन भी आपका बच्चा करे, तो उसके शरीर को स्वस्थ रखने के लिए काफी है।