उत्तरांचल पंजाबी महासभा की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार ,करमजीत सिंह खोखर बने जिला अध्यक्ष, देखें वीडियो

रुड़की/संवाददाता
किसी एक व्यक्ति के लिए काम नहीं करेगा पंजाबी समाज :राजन अहूजा

उत्तरांचल पंजाबी महासभा की हरिद्वार जिला कार्यकारिणी की घोषणा नगर के एक होटल में आयोजित स्वागत समारोह में की गयी। प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव ग्रोवर की अध्यक्षता व जिला प्रभारी राजन आहूजा के संचालन में आयोजित स्वागत समारोह में जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी करमजीत सिंह खोखर को सौंपी गई हैं,


इसके साथ ही जिला संयोजक हरीश शर्मा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गौतम गंभीर, जिला उपाध्यक्ष गगन सरीन, जिला महामंत्री अमनदीप सिंह, जिला सचिव कुणाल सचदेवा, विधिक सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष नरेंद्र आहूजा, जिला प्रवक्ता तुषार अरोड़ा, नवनीत सिंह कालरा जिला मंत्री बनाये गए हैं। साथ ही उनसे आशा जताई कि वह अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए समाज को जागरूक करने के साथ ही समाज को एक नई दिशा देने में भी अहम भूमिका निभाऐंगे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव ग्रोवर ने नव-नियुक्त जिला कार्यकारिणी को अपनी और से बधाई देते हुए कहा कि आज समाज को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग यह जान ले कि यदि पार्टी उन्हें टिकट देगी, तो समाज उनके साथ खड़ा होगा, ऐसा नही है। वह समाज को जेब मे डालने की न सोचें, पंजाबी समाज उसी को वोट करेगा, जो समाज का सम्मान करेगा। वहीं प्रदेश संगठन गढ़वाल प्रभारी जीएस आनंद ने कहा कि आज समाज के लोगों को जानबूझकर टारगेट किया जा रहा हैं और उन्हें प्रतिष्ठान आदि भी तोड़े जा रहे है, जो गलत है। उन्होंने बेहद अफसोस जताते हुए कहा कि समाज के जनप्रतिनिधि सत्ता में होने के बावजूद समाज के लोगों का उत्पीड़न हो रहा है, ओर वह चुपचाप बैठे हैं। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भाजपा सरकार ने पंजाबी समाज को सम्मान नही दिया, तो वह आगामी विधानसभा चुनाव में अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा ओर कहा कि सरकार पंजाबी समाज के साथ भेदभाव कर रहीं है। वहीं प्रदेश प्रभारी सुनील गुलाटी ने कहा कि समाज को एकजुट होने की जरूरत है। आज तक न तो किसी विधायक को मंत्री बनाया और न ही सरकार ने समाज के लोगों को दायित्व सौंपे, जो आगामी चुनाव में भाजपा के लिए खतरे की घंटी साबित होगा। वहीं नवनियुक्त जिलाध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर ने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, वह उसका पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करेंगे, उन्होंने समाज की एकजुटता पर भी बल दिया। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी सुनील गुलाटी, हनीश अरोड़ा, दिलीप मेहंदीरत्ता, सुनील, रामजी अरोड़ा, सुभाष सरीन, रोहित चांदना, रमनदीप सिंह, अमरप्रीत कोर, सोनिया गुलाटी, तेजेन्द्र पाल सिंह, देहरादून जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह कुकडेजा, जिला मीडिया प्रभारी सन्नी नारंग समेत उत्तरांचल पंजाबी महमसभा के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
समाज के लोगों का हो रहा है उत्पीड़न :संजीव ग्रोवर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *