रिपोर्ट रुड़की हब
रूड़की।वेकुंठ स्टील ट्यूब्स के स्वामी नवीन गोयल के द्वारा समाज सेवी कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता का आज देहरादून रोड स्थित एक होटल में फूलमाला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान समारोह कार्यक्रम व्यापारी आयोजित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित दुकान के स्वामी नवीन गोयल बताया कि विगत दिनों
उनके प्रतिष्ठान से कुछ अज्ञात चोरों द्वारा 25 लाख की चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में पुलिस ने इस चोरी की घटना में जल्द कार्रवाई करते। चार चोरों को गिरफ्तार कर घटना खुलासा किया था। साथ ही उनसे चोरी की कुछ रकम भी बरामद की थी। नवीन बंसल ने बताया कि वह उन सभी व्यापारियों एवं व्यापारी हित में कार्य करने वाले व्यापारी भाइयों का आभार वक्त करते हैं जिन्होंने इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहकर उनकी मदद में
सहयोग करने का काम किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने कहा कि शहर का व्यापारी हो या आम व्यक्ति उसकी हमेश मदद व सहयोग लिए हम लोगों एक के साथ मिलजुल कर उनके दुख सुख हम सभी को खड़े रहना चाहिए ताकि। समाज में सामाजिकता बनी रहे। इस अवसर पर सम्मान समारोह में मनोज गोयल, दीपक वैश्य, दीपक मलिक, अमित खंडेलवाल,डॉ. बीएस सैनी, बिजेन्द्र गोयल, सत्येंद्र प्रधान, गोपाल मालिक,विकास त्यागी ,अजय त्यागी, यजुर्वेद रावत, सुखलाल जायसवाल, आदि शहर के व्यापारी गण उपस्थित रहे।