अपर गैंजेस ने रोटरी वर्ष 2024-25 का शुभारंभअन्नपूर्णा दिवस मना के किया।

rotary club upper gganges startedthe rotary year 2024-25 by celebrating

रोटरी क्लब रुड़की अपर गैंजेस ने रोटरी वर्ष 2024-25 का शुभारंभ अन्नपूर्णा दिवस मना के किया। रोटरी का नया वर्ष १ जुलाई से प्रारंभ होता है और इस अवसर पर क्लब के सदस्यों व पदाधिकारियों नें पूरी-सब्ज़ी के 200 पैकेट्स का वितरण कलियर शरीफ की दरगाह के बाहर ग़रीबों में किया।क्लब की ओर से नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुहेब मलिक, सचिव नमन बंसल व अन्य सदस्य आकाश गोयल, अक्सा मलिक, माणिक्य वाधवा, आयुष बाठला, आशीष अरोड़ा, ध्रुव सेठी, मंथन माहेश्वरी, सानिया मलिक, आदि मौजूद रहे।[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]यह क्लब पूरे वर्ष समाज सेवा के अनेक कार्य करेगा जिसमें वृक्षारोपण, निर्धन कन्या विवाह, छात्रवृति वितरण, आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *