घर लौट रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला करने के मामले में पुलिस ने पिता और पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि क्षेत्र के दाबकी कलां गांव निवासी प्रशांत ने पुलिस को बताया कि वह 18 अप्रैल को माहेश्वरी गांव से अपने घर आ रहा था। इसी बीच रास्ते में गांव के रिशुक ने उसका रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसके पिता श्याम कुमार भी मौके पर आ गए। आरोप है कि दोनों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। शोर मचाने पर हमलावर धमकी देकर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिशुक व उसके पिता श्याम कुमार निवासी दाबकी कलां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। संवाद