रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।वार्ड नंबर 15 की बात करें तो निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती राजेश देवी को भारी जन समर्थन मिल रहा है लेकिन ऐसा ही नहीं है की चुनाव एक तरफ है। निवर्तमान पार्षद नीतू शर्मा भी एडी चोटी का दम लगा रही हैं। लेकिन ग्राउंड रिपोर्ट में जो वादे नीतू शर्मा ने पिछले टर्म में किए थे
वह उन पर खरा नहीं उतर पाई
यह कहना है क्षेत्र के लोगों का अब वार्ड नंबर 15 के क्षेत्रवासी किसे अपना पार्षद चुनते हैं यह तो आने वाला वक्त बतालेकिन बड़ी बात यह है की चुनाव किसी भी और जा सकता है। राजेश्वरी देवी और नीतू शर्मा व अन्य प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं। अब 23 तारीख को कौन किसको वोट करेगा यह तो आने वाला व्यक्ति बताया लेकिन सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अपना दमखम दिख रहे हैं। पार्षद प्रतिनिधि हरीश शर्मा का कहना है कि पहले भी हमने वार्ड में काम किया है और आगे भी हम काम करेंगे लेकिन वार्ड नंबर 15 से चुनाव लड़ रही श्रीमती राजेश देवी के प्रतिनिधि सुबोध चौधरी पहले भी वार्ड नंबर 20 में काम कर चुके हैं अब देखना यह होगा की वार्ड नंबर 15 की जनता किसे चुनती है। सपने दिखाने वाले को या सपना साकार करने वाले को
अब वार्ड नंबर 15 में सपना कौन दिखा रहा है और कौन सपना साकार करने के लिए कह रहा है यह वार्ड नंबर 15 की जनता तय करेगी