रिपोर्टर, सनत शर्मा ,हरिद्वार.आज दिनांक – 16/04/2021 को विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा हरिद्वार में युवा संत चिंतन संगोष्ठी का आयोजन श्री कृष्ण कृपा धाम भीमगोड़ा हरिद्वार में संपन्न हुआ। इसमें संपूर्ण भारत से लगभग 100 संत उपस्थित हुए संतो ने खुलकर वर्तमान परिस्थिति में अपनी भूमिका एवं विश्व हिंदू परिषद् के साथ अधिक प्रभावी रूप में योगदान देने का संकल्प व्यक्त किया। बैठक में संतो द्वारा कम से कम 200km पदयात्रा प्रत्येक संत द्वारा की जाए। लव जिहाद पर प्रभावी नियंत्रण, युवाओं में नशे की प्रवृत्ति पर रोक, समरसता हेतु आक्रामक होकर युवा संतो को आगे आकर रौद्र रूप दिखाना होगा। मठ मंदिर समाज की निधि है सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो आदि आदि कई विषयों पर खुलकर विचार व्यक्त किए गये। बैठक में विश्व हिंदू परिषद् के केंद्रीय पदाधिकारी मा. दिनेश चन्द जी संरक्षक, मा. अशोक तिवारी जी केन्द्रीय मंत्री, मा. हरि शंकर जी केन्द्रीय मंत्री, श्री राकेश बंजरंगी जी धर्माचार्य प्रमुख, मा. मनोज वर्मा जी क्षेत्र संगठन मंत्री ,श्री वीरेन्द्र जी सा. समरसता क्षेत्र प्रमुख , श्री प्रदीप मिश्रा जी प्रान्त उपाध्यक्ष , श्री अजय जी सह संगठन मंत्री, श्री मयंक चौहान जी जिला धर्माचार्य प्रमुख हरिद्वार उपस्थित रहे।
सनत शर्मा , विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा हरिद्वार में युवा संत चिंतन संगोष्ठी का आयोजन
