[banner id=”16885″ caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”auto” show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रिपोर्ट रुड़की हब
रूड़की।।मंगलौर के निकट कुरडी गांव में 24 जून की शाम 5:00 बजे के लगभग मौजूदा ग्राम प्रधान की पत्नी मिश्रा देवी का शव मिलने से हड़कंप मच गया था जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची मंगलौर कोतवाली पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था इसके बाद प्रतीत हुआ था कि महिला की मृत्यु किसी जंगली जानवर के द्वारा की गई है वही मौके पर पहुंची वन विभाग रुड़की के टीम के द्वारा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया इसके बाद वन विभाग की टीम को सर्च ऑपरेशन के बाद गुलदार के पैर के निशान दिखाई दिए और कुछ अन्य सबूत के साथ वन क्षेत्र अधिकारी विनय कुमार राठी के द्वारा बताया गया कि जंगल में गुलदार है पर महिला की मृत्यु कैसे हुई है उसके लिए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा तभी से ही वन विभाग के उच्च अधिकारियों ने टीम घटित करते हुए 24 घंटे के लिए वन कर्मियों की ड्यूटी लगा दी है गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
मंगलौर के कुरड़ी गांव में हुए इस मामले में झबरेडा विधायक वीरेंद्र कुमार जाति के द्वारा जिलाधिकारी हरिद्वार को एक पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि जिस परिवार से इस महिला की मृत्यु हुई है परिवार के किसी सदस्य को सरकारी या अर्धसरकारी नौकरी उपलब्ध कराई जाए वहीं उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि जंगली जानवर की वजह से महिला की मृत्यु हुई है यह वन विभाग
हरिद्वार के कर्मियों की कमी है वहीं उन्होंने परिवार में किसी सदस्य को नौकरी दिलाने की बात कहते हुए कहा कि इस तरह घटनाएं आगे ना हो उसे पर विभाग सतर्कता दिखाएं ।