[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की(संदीप तोमर)। समर्पण जन कल्याण संगठन रुड़की की एक बैठक संस्था के कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें कांवड़ शिविर के संदर्भ में चर्चा की गई। इस बैठक में संजय अरोड़ा, अजय सिंघल, अभय पुंडीर व डॉ रामशुभग को संगठन के लिए समर्पित भाव को देखते हुए उन्हें संगठन में संरक्षक नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सचिन पंडित और मनोज मेहरा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि संदीप गोयल एवं धर्मेंद्र पुरी को संगठन मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया। इस बैठक में कांवड़ शिविर के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई और बताया गया की 17 जुलाई से आरंभ हो रहे कांवड़ शिविर में रुड़की केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुख्य सहयोगी हैं। रुड़की केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र शर्मा, सचिव अवनीश शर्मा एवं कोषाध्यक्ष संजीव गोयल और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉक्टर रेणु जैन, सचिव डॉक्टर संजीव गर्ग एवं कोषाध्यक्ष डॉक्टर अशंक ऐरन ने बताया कि वह सदैव से इस पुण्य कार्य में सहयोगी रहे हैं
और इस वर्ष भी समर्पण जन कल्याण संगठन के साथ मिलकर इस शिविर में अपना पूरा सहयोग देंगे। समर्पण जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष नरेश यादव, महामंत्री प्रदीप गोयल एवं कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि शिविर में सभी सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं और सभी सदस्य संयुक्त रूप से इस सेवा के कार्य में जुटे हैं। संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव ने बताया की मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार की ओर से चिकित्सकों की एक टीम शिविर में 24 घंटे रहेगी जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर उसका समाधान तुरंत मिल सके।
संस्था के एंबुलेंस प्रभारी अजय सैनी ने बताया कि शिविर में 24 घंटे एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगी जिससे किसी यात्री को स्वास्थ्य संबंधी अधिक समस्या होने पर तुरंत अस्पताल भेजा जा सके। शिविर 17 जुलाई से आरंभ हो जाएगा यद्यपि उस का औपचारिक उद्घाटन 21 जुलाई को होगा। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश यादव, महामंत्री प्रदीप गोयल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, राज कुमार सोनकर, शशीकांत अग्रवाल, शैलेश बंसल, गजेंद्र शर्मा, नितिन सैनी, अतुल सैनी, प्रवीन, नीरज कश्यप, संदीप यादव, राकेश गर्ग, अतुल सैनी, अंकुर त्यागी, विकास गुप्ता, अरुण कोहली, अजय सैनी, मनोज मेहरा, सचिन पंडित एवं सुमित भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
17 से शुरू होगा समर्पण का कांवड़ सेवा चिकित्सा शिविर,चिकित्सकों की टीम रहेगी लगातार मौजूद,तैयारियों पर चर्चा
