रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।भाजपा हो या कांग्रेस टिकट के दावेदारों की लगी है लाइन भले ही नगर निकाय चुनावों की तारीख अभी घोषित नहीं हुई हो लेकिन आरक्षण के बाद दावेदार अब अपनी दावेदारी के लिए लगातार अपनी पोस्ट नेताओं और पार्टी हाई कमान को पहुंचाने में जुटे हुए हैं ताकि वह भी अपनी दावेदारी पेश करने में जुटे हैं।एक ही परिवार की दो महिलाओ ने अब भाजपा से मेयर और पार्षद के टिकट की दावेदारी की है, चीनू पंडित का नाम आपने सुना
ही होगा अब उनकी माता शशी शर्मा ने भाजपा से मेयर पद के लिए जिलाध्यक्ष को आवेदन दिया है वह पहले भी वार्ड नंबर 27 से पार्षद रहे चुकी है और लगातार जनता के काम करने और महिलाओ और गरीब लोगो की मदद के लिए भी लगी रहती है महिला आरक्षित सीट होने पर उन्होंने अपनी दावेदारी पेश करते हुए चुनाव जीतकर निगम को संतुलित रूप से चलाने की बात
कही है वही उनके बेटे की बहु विभा ने भी भाजपा जिलाध्यक्ष को आवेदन देकर पार्षद के टिकट की दावेदारी की है वह पढ़ी लिखी और शिक्षित महिला है और उनका कहना है की वह क्षेत्र मे कही जाती है तो बहुत दिक्क़ते उनको देखने को मिलती है अगर पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो वह उन समस्याओ का समाधान कराएगी जों जरूरी है अब देखना होगा भाजपा हाइकमान कितना भरोसा जताता है और किसके टिकट पर मोहर लगता है।दरअसल रुड़की नगर निगम महिला सामान्य सीट होने के बाद महिला नेत्रियां भी अब सक्रिय नजर आने लगी है,जिसमे शशी शर्मा ने मेयर और उनकी बहु ने पार्षद पद के लिए आवेदन किया है, हालांकि देखने वाली बात यह होगी कि भाजपा किस प्रत्याशी पर व किसी महिला प्रत्याशी पर दांव खेलती है लेकिन भाजपा मे दावेदारों की लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है।