रुड़की(संदीप तोमर)। मंगलौर में 10 जून को रिलायंस पेट्रोल पम्प कर्मचारियों से दिनदहाड़े हुई 33 लाख रुपए की लूट का सीआईयू व मंगलौर पुलिस ने खुलासा कर दिया। लूटी गई रकम में से 23 लाख 5 हजार रुपए की रकम के साथ पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पम्प का एक सेल्समेन समेत दो सगे भाई भी शामिल हैं।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित रिलायन्स पैट्रोल पम्प के लेखाकार आमिर और पवन से बदमाशों ने उस समय 33 लाख 59 हजार की रकम लूट ली थी जब वह बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे। पम्प मालिक ललित मोहन अग्रवाल ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी जन्मेजय खण्डूडी ने बताया कि घटना के बाद अलग-अलग टीमें बनाकर बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीमो ने बिजनौर, मुज्जफरनगर आदि स्थानों पर छापेमारी की। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पड़ताल शुरू की। उसके बाद पुलिस ने राकेश पाल ,जितेंद्र, वीर सिंह, रामवीर को रोशनाबाद एवं सुनील कुमार व अनुज को उनके आवास से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में पता लगा कि राकेश पाल ,जितेंद्र,वीर सिंह और रामवीर जो कि रोशनाबाद में किराए का कमरा लेकर रहते हैं ने एक माह पूर्व डकैती की योजना बनाई थी। सुनील ने पम्प से डेली कैश जाने की जानकारी चारो को दी और इस वारदात में पम्प पर सेल्समैन अनुज को शामिल किया गया। 10 जून की सुबह आठ बजे से रेकी शुरू की और 12 बजे जब आमिर और पवन कैश लेकर गए तो उनकी आंखों में मिर्च डालकर कैश से भरा बैग छीन लिया।आरोपियों ने घटना के बाद बैग को तांशीपुर स्थित शमशान घाट में छिपा दिया था और कपड़े बदलकर रोशनाबाद चले गए। वहीं रात को मौका पाकर बैग को उठाकर ले गए। और रकम आपस में बांट ली। पुलिस ने आरोपियों के पास से 23 लाख पांच हजार रुपए बरामद किए हैं।
घटना में यह रहे शामिल…
राकेश पाल पुत्र सुरेंद्र निवासी मिलाप नगर ढंडेरा, जितेंद्र पुत्र पथलू तुगलपुर थाना पुरकाजी, वीर सिंह पुत्र ब्रहम सिंह निवासी बडकली थाना मुजफ्फरनगर, रामवीर सिंह पुत्र ब्रहम सिंह निवासी बडकली थाना मुजफ्फरनगर,सुनील कुमार उर्फ सोनू निवासी मोहनपुरा सिविल लाइन, अनुज पुत्र राजेंद्र निवासी मोहनपुरा सिविल लाइन ने घटना को अंजाम दिया।
यह रहे टीम में शामिल.
पुलिस टीम में निरीक्षक प्रदीप चौहान ,उप नि. चंद्र मोहन सिंह, सुखपाल सिंह मान, सहजादअली लोकपालपरमार,का.रामवीर,प्रभाकर, इसरार अली, हसन अब्बास जैदी, सौरभ नौटियाल, राजीव, संदीप, नंदकिशोर, जफर हुसैन, मुकेश, लाल सिंह शामिल रहे।
(सीआईयू टीम में उप निरीक्षक.रविंद्र सिंह,एचसीपी.
देवेन्द्र भारती,का. आशुतोष तिवारी, जाकिर हुसैन, अशोक कुमार,देवेन्द्र ममगई ,सुरेश रमोला, नितिन कुमार, रविन्द्र खत्री शामिल रहे।